Mayank Pathak UPSC Result: मयंक ने पहले ही प्रयास में हासिल की सफलता, 132वीं रैंक के साथ उत्तीर्ण की यूपीएससी की परीक्षा…
राज्य के प्रतिभावान युवा आज चहुंओर अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेर रहे हैं। बीते रोज घोषित हुए यूपीएससी के परीक्षा परिणामों में भी राज्य के कई युवाओं ने सफलता अर्जित की है। जिनमें मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के रहने वाले मयंक पाठक भी शामिल हैं, जिन्होंने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में 132 वीें रैंक हासिल की है। मयंक की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं सीमांत जिले में भी खुशी की लहर है।
(Mayank Pathak UPSC Result)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: अर्पित ने तीसरे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा में हासिल की 20वीं रैंक बनेंगे IAS
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के दशौली गांव के कफलेत निवासी मयंक पाठक, वर्तमान में अपने परिवार के साथ बनारस में रहते हैं। बता दें कि उनके पिता डा.हरीश पाठक बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में गणित विभाग में कार्यरत हैं वहीं उनकी मां मोहनी पाठक भी विश्वविद्यालय में प्रवक्ता हैं। बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल दर्जे के छात्र रहे मयंक ने इंटरमीडिएट की परीक्षा अच्छे अंकों से उत्तीर्ण करने के पश्चात कानपुर से बी.टेक और एम.टेक किया है। सबसे खास बात तो यह है कि मयंक ने अपने पहले ही प्रयास में न सिर्फ यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की है बल्कि आल इंडिया लेवल पर 132वीं रैंक हासिल कर सीमांत जिले पिथौरागढ़ के साथ ही प्रदेश का मान भी बढ़ाया है।
(Mayank Pathak UPSC Result)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: आशु पंत ने बढ़ाया देवभूमि का मान, सेल्फ स्टडी कर उत्तीर्ण की यूपीएससी की परीक्षा