Vandana Singh Chauhan nainital: पदमपुरी में राज्य खाद्यान गोदाम का निरीक्षण कर दिए कर पूर्ति अधिकारी और पूर्ति निरीक्षक को निर्देश, ग्रामीणों की भी सुनी समस्याएं…
अपने पूर्व-निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक नैनीताल जिले की जिलाधिकारी आईएएस वंदना सिंह चौहान ने बीते शनिवार को धारी एवं ओखलकांडा विकासखण्ड क्षेत्रों में पहुंची। जिलाधिकारी वंदना ने घिंघरानी, पदमपुरी, धारी, धानाचूली, पहाड़पानी, हरिनगर, भीड़ापानी और ओखलकांडा में विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण करने के साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना। इस दौरान ग्रामीणों ने जिलाधिकारी वंदना को सड़क, बिजली, पानी एवं आपदाग्रस्त भवन निर्माण की समस्या बताई, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से हल करने के निर्देश दिए।
(Vandana Singh Chauhan nainital)
यह भी पढ़ें- हल्द्वानी: DM वंदना ने किया जनता दरबार के समय में बदलाव अब इस दिन सुनी जाएंगी जन समस्याएं
अपने दल बल के साथ दौरे पर पहुंची जिलाधिकारी ने पदमपुरी में राज्य खाद्यान गोदाम का निरीक्षण भी किया। जिसके उपरांत उन्होंने कर पूर्ति अधिकारी और पूर्ति निरीक्षक को दस दिन के अंदर राशन डीलरों को राशन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, ताकि मानसून में लोगों को इस संबंध में किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कि जिन लाभार्थियों के राशन कार्ड नहीं बन पाए हैं उन्हें चिन्हित करते हुए उनकी सूची जिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी वंदना ने इस दौरान भीमताल में नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के घिंघरानी में चिलिंग प्लांट दुग्ध डेयरी का निरीक्षण भी किया, दूध की गुणवत्ता व अन्य जानकारी लेने के साथ ही उन्होंने अब तक बोनस भुगतान की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
(Vandana Singh Chauhan nainital)
यह भी पढ़ें- हल्द्वानी: एक्सन में डीएम वंदना, अधिकारियों से कहा अगले 25 वर्षों को देखकर बनाए योजना