Vandana Chauhan DM nainital: जिलाधिकारी वंदना चौहान की यह योजना नैनीताल वासियों को दिलाएंगी ट्रैफिक की समस्या से निजात, बनेगी भव्य पार्किंग
नैनीताल की जिलाधिकारी आईएएस वंदना सिंह चौहान ने बीते शुक्रवार को हल्द्वानी कैंप कार्यालय में विभागीय अधिकारियों की बैठक कर न केवल निर्माणाधीन विकास कार्यों की समीक्षा की बल्कि नई योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए भी दिशानिर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यटक सीजन में हजारों लोगों की नैनीताल में आवाजाही से यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। जिसके लिए मेट्रोपोल परिसर में भव्य पार्किंग स्थल का निर्माण किया जाना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए सुव्यवस्थित पार्किंग का डिजाइन एवं प्रस्ताव तैयार करने को कहा।(Vandana Chauhan DM nainital)
यह भी पढ़िए: नैनीताल: अतिक्रमण पर गरजा डीएम वंदना चौहान का बुलडोजर , तत्काल कार्यवाही के निर्देश
इस संबंध में जिलाधिकारी वंदना ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को विकास प्राधिकरण सचिव एवं उपजिलाधिकारी नैनीताल से समन्वय स्थापित कर मेट्रोपोल परिसर में प्रस्तावित आधुनिक सर्फेस पार्किंग के साथ ही सड़क चौड़ीकरण कार्यों का डिजाइन एवं प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि प्रस्तावित पार्किंग का डिजाइन इस प्रकार बनाया जाए जिससे भविष्य में न केवल आम जनमानस को पार्किंग की सुविधा उपलब्ध हों बल्कि उन्हें यातायात की सुविधा भी उपलब्ध हों। उन्होंने दो फेज में मेट्रोपोल पार्किंग एवं सड़क चौड़ीकरण की डीपीआर तैयार करने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रथम फेज में 800 वाहनों की पार्किंग, चीना बाबा जंक्शन सुधारीकरण , डीएसए पार्किंग में प्रवेश एवं निकास की सुव्यवस्थित व्यवस्था तथा मस्जिद तिराहे पर सुधारीकरण के कार्यों को सम्मिलित किया जाए।
(Vandana Chauhan DM nainital)
यह भी पढ़िए: उत्तराखंड: हल्द्वानी गौलापार में जमीन खरीदने वाले सावधान DM वंदना ने दिए बड़े जांच के आदेश