पहाड़ में थम नहीं रहे पारिवारिक कलह और महिला उत्पीडन के मामले, अब चार माह पूर्व विवाहित महिला ने उठाया आत्मघाती कदम..
राज्य में पारिवारिक कलह, दहेज हत्या एवं महिला उत्पीडन के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहें हैं। सबसे अधिक दुःख की बात तो यह है कि देवभूमि के नाम से जानी जाने वाली इस धरती के पर्वतीय क्षेत्रों से भी आए दिन सामने आ रही है। जिस कारण न केवल विवाहित महिलाएं न केवल आत्मघाती कदम उठाने को मजबूर हो रही है बल्कि ऐसी दुखद खबरें अपने भोलेपन और ईमानदारी के लिए देश-विदेश में विख्यात पहाड़ियों के माथे पर भी कलंक लगा रही है। ऐसी ही एक दुखद खबर आज राज्य के बागेश्वर जिले से सामने आ रही है जहां मात्र चार माह पूर्व दुल्हन बनी एक महिला ने फंदे से लटककर अपनी जान दे दी। बताया गया है कि युवती ने घर पर ही पंखे में फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम को मृतका का शव पंखे से लटकता हुआ बरामद हुआ। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड की उभरती हुई राष्ट्रीय बाक्सिंग खिलाड़ी हेमा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के बागेश्वर जिले के रीमा क्षेत्र के उडियार गांव निवासी 22 वर्षीय दीपा खाती की शादी इसी वर्ष एक मई को पंकज खाती के साथ हुई थी। बताया गया है कि दीपा ने मंगलवार की शाम को घर में ही पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची रीमा पुलिस को दीपा का शव पंखे से लटकता हुआ बरामद हुआ, जिसे नीचे उतारकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मृतका के मायके वालों को भी घटना की जानकारी दे दी है। फिलहाल अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से मामले में तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में विवाहिता ने फंदा लगाकर की खुदकुशी, सुसाइड नोट छोड़कर लगाया आरोप