Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand news: national boxing player Hemlata Hema Danu from Bageshwar dies under suspicious condition in Haldwani.

UTTARAKHAND SUICIDE NEWS

उत्तराखण्ड

स्पोर्ट्स

हल्द्वानी

उत्तराखण्ड की उभरती हुई राष्ट्रीय बाक्सिंग खिलाड़ी हेमा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

उभरती हुई राष्ट्रीय बाक्सिंग खिलाड़ी हेमलता दानू(Hemlata Danu) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिवार में कोहराम, खेलप्रेमियों में शोक की लहर….

राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी क्षेत्र से समूचे उत्तराखंड के लिए बुरी खबर सामने आ रही है जहां उभरती राष्ट्रीय महिला बाक्सर हेमलता उर्फ हेमा दानू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। बता दें कि हेमलता(Hemlata Danu) एमबीपीजी कॉलेज में एमए द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा भी थी। उसके आकस्मिक निधन की खबर से जहां परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र के साथ ही खेलप्रेमियों में भी शोक की लहर है। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि हेमलता की मौत कैसे हुई। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस विभाग की टीम हेमलता की मौत के कारणों की जांच में जुट गई है। दूसरी ओर परिजनों द्वारा उसके जहर खाकर आत्महत्या करने का अंदेशा जताया जा रहा है। उनका कहना है कि बीते दिनों खटीमा में आयोजित मैच में हार के बाद वह तनाव में आ गई थी और उसने मैच में गलत अंपायरिंग की बात भी कही थी। बहरहाल अब सच क्या है ये तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस की जांच के बाद ही सामने आ पाएगा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: प्रशांत रावत का भारतीय टीम में चयन, पिता एनएस रावत भी रहे खिलाड़ी

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील के बड़ेत (कफलानी) निवासी हेमलता उर्फ हेमा दानू एक उभरती हुई राष्ट्रीय बाक्सिंग खिलाड़ी थी। वर्तमान में वह हल्द्वानी तहसील के छड़ायल स्थित अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई और बाक्सिंग की तैयारी करती थी। बताया गया है कि बीते 10 सितंबर को वह खटीमा में हुई प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में हार गई थी, जिसके बाद से वह तनाव में थी। रविवार देर रात तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां बीते रोज उसने उपचार के दौरान दम तोड दिया। छोटी उम्र में ही हेमलता की काबिलियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह कुमाऊं विश्विद्यालय की ओर से आयोजित अंतर विश्वविद्यालयी नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग कर चुकी थी। इतना ही नहीं उसने वर्ष 2016 में कोटद्वार में आयोजित राज्य स्तरीय मैच में स्वर्ण पदक एवं वर्ष 2018 में हरियाणा में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के मैच में रजत पदक अपने नाम किया था।

यह भी पढ़ें- हरिद्वार: गरीबी का दर्द छलका तो भावुक हुई वंदना, बोलीं- एक जोड़ी जूते तक नहीं थे उस समय
यूट्यूब पर जुड़िए

लेख शेयर करे

More in UTTARAKHAND SUICIDE NEWS

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

Advertisement Enter ad code here

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

To Top