Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand news: nidhi sirswal from dungri village chamoli became scientist in Bhaba atomic research center Mumbai

उत्तराखण्ड

चमोली

उत्तराखंड: छोटी उम्र में बड़ी कामयाबी, कड़ी मेहनत से डुंगरी गांव की निधी बनी वैज्ञानिक

Bhabha Atomic Research Center: 21 वर्ष की उम्र में चमोली जिले की डूंगरी गांव निवासी निधि सिरस्वाल भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में वैज्ञानिक पद के लिए चयनित हो गई है

उत्तराखंड की बेटियां आज सैन्य क्षेत्रों में तो अपनी सेवाएं दे ही रही हैं साथ ही बड़े-बड़े अनुसंधान क्षेत्रों में भी कार्य कर रही हैं। ऐसी ही एक और खबर राज्य के चमोली जिले से आ रही है जहां चमोली जिले के डूंगरी गांव निवासी 21 वर्षीय निधि सिरस्वाल का भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर(Bhabha Atomic Research Center) में वैज्ञानिक पद पर चयन हुआ है। निधि सिरस्वाल ने 24 24 सितंबर 2021 को इसकी लिखित परीक्षा दी थी। जिसमें उनका चयन हो गया इसके पश्चात 12 नवंबर को निधि को इंटरव्यू के लिए मुंबई के अणु शक्ति नगर में बुलाया गया। 30 सितंबर को लिखित और साक्षात्कार का अंतिम परिणाम घोषित हुआ सूची में अपना भी नाम देखकर निधि फुले नहीं समाई उनकी इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में जश्न का माहौल है।
यह भी पढ़िए: उत्तराखंड हुआ गौरान्वित रोहिणी बनी भाभा परमाणु अनुसंधान में वैज्ञानिक अधिकारी

अगर बात करें निधि के विद्यालयी शिक्षा की तो वह बचपन से ही काफी मेधावी रही हाईस्कूल की परीक्षा में 90% अंक, इंटरमीडिएट के परीक्षा में 89% स्नातक, की परीक्षा में 84% और पीजी की परीक्षा में 80% अंकों के साथ पास की है। बताते चलें कि निधि ने ग्रेजुएशन दिल्ली यूनिवर्सिटी के तेग बहादुर खालसा कॉलेज और पीजी हंसराज कॉलेज से किया है। निधि कहती हैं कि वह अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता और परिवार के अन्य सदस्यों को भी देती हैं जिन्होंने कदम कदम पर उनको प्रेरित किया और हर संभव सहयोग किया।

यूट्यूब पर जुड़िए

लेख शेयर करे

More in उत्तराखण्ड

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

Advertisement Enter ad code here

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

To Top