Connect with us
Uttarakhand news: pauri roadways bus Conductor caught cheating, dismissed from job. Uttarakhand Roadways Bus pauri latest news

UTTARAKHAND ROADWAYS

उत्तराखंड: पहाड़ में रोडवेज को कंडक्टर ने लगाया ऐसा चुना अब जाएगी सीधे नौकरी

Uttarakhand Roadways Bus pauri: चैकिंग के दौरान बेटिकट पाए गए 15 यात्री, कंडक्टर ने बिना टिकट ‌काटे वसूला था किराया, अब जाएगी नौकरी…

रोडवेज प्रबंधन द्वारा बार बार दी जा रही चेतावनियों के बावजूद उत्तराखण्ड परिवहन निगम के चालक परिचालक अपनी कारस्तानियों से बाज नहीं आ रहें हैं। ऐसी ही एक खबर आज राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले से सामने आ रही है जहां बीरोंखाल से देहरादून आ रही पर्वतीय डिपो की बस में 15 बेटिकट यात्री पकड़े गए हैं। मामला सामने आने के बाद जहां रोडवेज प्रबंधन ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए आरोपी कंडक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है वहीं अब उसे नौकरी से बर्खास्त करने की तैयारी चल रही है।
(Uttarakhand Roadways Bus pauri)
यह भी पढ़ें- अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद CM धामी ने लिया बड़ा फैसला, उत्तराखंड में होगा बदलाव

प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखण्ड रोडवेज के पर्वतीय डिपो की बस संख्या यूके-07पीए 4266 बीते रोज बीरोंखाल से देहरादून आ रही थी। बताया गया है कि उस समय बस में एक बच्चे सहित 49 यात्री सवार थे परंतु जब रुड़की डिपो के यातायात अधीक्षक विशाल चंद्रा, देहरादून पर्वतीय डिपो के सहायक यातायात निरीक्षक महेंद्र सिंह और बलिराम ने पाबौं के पास बस को चेकिंग के लिए रोका तो ई–टिकट मशीन चेक करने पर केवल 33 यात्री और बच्चे की आधा टिकट बनी हुई ही पाई गई। बाकी सभी यात्री बेटिकट थे जबकि कंडक्टर ने सभी यात्रियों से किराया लिया हुआ था। जिस पर उन्होंने मामले की जानकारी रोडवेज प्रबंधन को भेज दी। बताया गया है कि बस में संविदा पर कार्यरत कंडक्टर नवीन सिंह और ड्राइवर टीकाराम तैनात थे। इस संबंध में रोडवेज पर्वतीय डिपो के सहायक महाप्रबंधक गजेंद्र कठैत का कहना हैं कि रिपोर्ट आने के पश्चात कंडक्टर के वेतन और सभी देयकों को रोकते हुए नौकरी से बर्खास्त किया जाएगा।
(Uttarakhand Roadways Bus pauri)

यह भी पढ़ें- एवलांच हादसा: फरवरी में थी लापता विनय की शादी, परिजन बेसुध, पिता की जुबां पर बस यही बात

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND ROADWAYS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!