Army Prem Prakash Chandola: परिवार की सैन्य परम्परा को आगे बढ़ाते हुए सेना में लेफ्टिनेंट बने प्रेम प्रकाश चंदोला…
आईएमए देहरादून में आयोजित 150वां पासिंग आउट परेड समारोह संपन्न हो गया है। इस दौरान जहां भारतीय सेना को 288 नए अफसर मिले हैं वहीं उत्तराखण्ड के 33 कैडेट्स भी पास आउट होकर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं। जिनमें नैनीताल जिले के हल्द्वानी तहसील क्षेत्र के रहने वाले प्रेम प्रकाश चंदोला भी शामिल हैं। सबसे खास बात तो यह है कि एक सैन्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले प्रेम प्रकाश चंदोला ने परिवार की सैन्य परम्परा को आगे बढ़ाते हुए न सिर्फ यह मुकाम हासिल किया है बल्कि कुमाऊं रेजिमेंट से रिटायर्ड अपने पिता से एक कदम आगे बढ़ते हुए सेना में अफसर बनने का अपना बचपन का सपना भी साकार किया है। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
(Army Prem Prakash Chandola)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के गर्वित जोशी बने सेना में लेफ्टिनेंट IMA देहरादून से हुए पास आउट
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के बागेश्वर जिले के विन्तोली, दफौट क्षेत्र के रहने वाले प्रेम प्रकाश चंदोला भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं। बता दें कि वर्तमान में उनका परिवार नैनीताल जिले की हल्द्वानी तहसील क्षेत्र के गोरापड़ाव ( हाथीखाल) में रहता है। बचपन में ही पढ़ाई में अव्वल दर्जे के छात्र रहे प्रेम प्रकाश ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा गांव के ही स्कूल से प्राप्त की है, तत्पश्चात उन्होंने बागेश्वर के नेशनल मिशन हाई स्कूल से 10वीं एवं हरगोविंद सुयाल स्कूल हल्द्वानी से इंटरमीडिएट की परीक्षा अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण की। इसके पश्चात उन्होंने एमबीपीजी कालेज हल्द्वानी से बीएससी की डिग्री हासिल की है। जिसके उपरांत वर्ष 2020 में सीडीएस परीक्षा में सफल होकर वे आईएमए के लिए चयनित हो गए। बताते चलें कि उनके पिता पूरन चंदोला 3 कुमाऊं रेजिमेंट से रिटायर्ड हो चुके हैं जबकि माता गीता चंदोला एक कुशल गृहणी हैं।
(Army Prem Prakash Chandola)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: अल्मोड़ा के सचेंद्र बने सेना में लेफ्टिनेंट, IMA देहरादून से हुए पास आउट