Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand news: Rishikesh Yamunotri Tunnel Project of 4km highway journey will easy

उत्तरकाशी

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड: ऋषिकेश से यमुनोत्री का सफर होगा अब आसान, बनेगी 4 किमी डबल लेन लंबी सुरंग

Rishikesh Yamunotri Tunnel Project: यमुनोत्री धाम के पास 4 किलोमीटर लंबी डबल लेन टनल बनने से सफर होगा बेहद आसान 

यमुनोत्री धाम की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां बता दें कि यमुनोत्री धाम की यात्रा सुगम तथा सुरक्षित होने जा रही है। इसके लिए धाम से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर डबल लेन का निर्माण किया जा रहा है। बताते चलें कि 4.5 किलोमीटर लंबी टनल का निर्माण ऑल वेदर रोड प्रोजेक्ट के अंतर्गत किया जा रहा है। अभी तक 3.5 किलोमीटर लंबी टनल का निर्माण हो चुका है। इस टनल के निर्माण के बाद से ऋषिकेश से यमुनोत्री की दूरी 256 किलोमीटर से 26 किलोमीटर कम हो जाएगी।(Rishikesh Yamunotri Tunnel Project)
यह भी पढ़िए:
गौरवान्वित हुआ उत्तराखण्ड: सेमल्थ गांव की श्वेता बनी वैज्ञानिक, केरल वन अनुसंधान में हुआ चयन

यमुनोत्री धाम के निकट सिलक्यारा तथा जंगल चट्टी के बीच बनने वाली राज्य की सबसे बड़ी टनल के निर्माण का कार्य राष्ट्रीय राजमार्ग और अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड कर रही है।एनएचआइडीसीएल के महाप्रबंधक कर्नल दीपक पाटिल के अनुसार अभी ऋषिकेश से यमुनोत्री के सफर को 8 घंटे में पूरा किया जाता है। लेकिन इस टनल के निर्माण से 45 मिनट का समय कम हो जाएगा। बता दें कि टनल निर्माण का कार्य वर्ष 2019 मे शुरू कर दिया गया था 2023 तक इस टनल का कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन इसे पूर्ण होने में 2024 तक का समय लग सकता है। बताते चलें कि इस टनल के निर्माण से यात्रियों के साथ साथ क्षेत्र की लगभग दो लाख आबादी को भी लाभ मिलेगा क्योंकि अभी यमुनोत्री धाम पहुंचने के लिए गाड़ियां को राडी टाप नामक पहाड़ी से गुजरती है। यह पहाड़ी यमुनोत्री से लगभग 70 किलोमीटर की दूरी पर है। शीतकालीन मौसम में भारी बर्फ पड़ने के कारण यातायात बाधित हो जाता है। इस टनल के बनने से गाड़ियों को इस पहाड़ी पर से नहीं गुजरना पड़ेगा।

More in उत्तरकाशी

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top