Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Haldwani Road Accident News

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी

हल्द्वानी में होली के दिन भीषण सड़क हादसा सूबेदार समेत तीन लोगों की गई जान…

Haldwani Road Accident News: भयावह सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम, मातम में बदली होली की सारी खुशियां….

Haldwani Road Accident News
जहां एक ओर होली का त्योहार पूरे देश में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है वहीं राज्य के नैनीताल जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां हुए भयावह सड़क हादसे में रिटायर्ड सूबेदार सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस भयावह सड़क हादसे की खबर से जहां मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है वहीं उनकी होली की सारी खुशियां भी मातम में तब्दील हो गई है। मृतकों में दिल्ली के एक युवक के अतिरिक्त दो स्थानीय लोग भी शामिल हैं, जो घूमने के लिए जा रहे थे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


यह भी पढ़ें- Uttarakhand Holi Holiday 2024: उत्तराखण्ड के पहाड़ों में अलग दिन होली का अवकाश

अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक सोमवार को दिल्ली की एक कार वाहन संख्या DL 4CAH 8976 हल्द्वानी से काठगोदाम की ओर जा रही थी। बताया गया है कि जैसे ही कार हल्द्वानी के पास देवाशीष होटल चौकी भोटिया पड़ाव क्षेत्र में पहुंची तो एकाएक अनियंत्रित होकर कूड़ेदान से टकरा गई। जिससे कार में सवार पांच लोगों में से एक की मौत हो गई। दुर्घटनाग्रस्त कार ने पैदल चल रहे दो स्थानीय राहगीरों को भी अपने चपेट में ले लिया, जिससे दोनों की मौत हो गई। मृतकों में स्वयंम कुमार (22) निवासी दिल्ली, जगजीवन धैला निवासी सुभाष नगर हल्द्वानी एवं पूरन चंद्र शर्मा निवासी आवास विकास हल्द्वानी शामिल हैं। जबकि कार में सवार चार अन्य लोग तरुण कुमार निवासी दमवाढुंगा, अमित कुमार निवासी रानीबाग, करण कुमार निवासी दमवाढुंगा एवं आशीष कुमार निवासी दिल्ली गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें उपचार के लिए बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि मृतक स्वयंम बीबीए का छात्र है, जो होली मनाने अपने नानी के घर दमवाढुंगा आया हुआ था जबकि मृतक राहगीर जगजीवन रिटायर्ड सूबेदार थे।
यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: हल्द्वानी नैनीताल में कल मनाई जाएगी छरड़ी, जिलाधिकारी ने घोषित किया अवकाश

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

लेख शेयर करे

More in उत्तराखण्ड

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

Advertisement Enter ad code here

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

To Top