Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand news: Roadways bus service has been stalled for a long time on 25 routes in kumaun division.

UTTARAKHAND TRANSPORT CORPORATION

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी

उतराखण्ड: पहाड़ के 25 रूटों पर लंबे समय से रोडवेज बस सेवा ठप, इन रूटो पर बंद पड़ी है सेवा

यात्री हो रहे परेशान, कुमाऊं मंडल के लगभग 25 रूटों पर लम्बे समय से बंद पड़ी है रोडवेज की बस सेवाएं..

उत्तराखण्ड रोडवेज की बसें वैसे तो यात्रियों के सुख-दुख  साथी कहीं जाती है। पहाड़ से लेकर मैदान तक दौड़ती उत्तराखण्ड रोडवेज की बसें जहां आम जनमानस की यात्रा को सुगम बनाते हैं वहीं दूसरे राज्यों में इन बसों को देखकर प्रवासियों के दिलों में भी उत्साह और उमंग के साथ ही खुशी की लहरें दौड़ने लगती है। लेकिन राज्य के क‌ई ऐसे पहाड़ी मार्ग भी है जहां उत्तराखंड रोडवेज की बसें लम्बे समय से नजर नहीं आ रही है। जी हां… कुमाऊं मंडल के लगभग 25 रूटों पर उत्तराखंड रोडवेज बस सेवा लंबे समय से बंद है। जिस कारण पहाड़ से विभिन्न स्थानों को आने जाने में लोगों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन बस सेवाओं के बंद होने का कारण राज्य सरकार द्वारा निगम प्रबंधन को पहाड़ी मार्गों में चल रहे घाटे की भरपाई न किया जाना बताया गया है। परंतु अब राज्य सरकार निगम प्रबंधन को नुकसान की भरपाई करने में जुट गई है। जिसके कारण अब इन रूटों पर उत्तराखंड रोडवेज की बसों के फिर से संचालित होने की उम्मीद जगने लगी है।‌ इसका एक कारण विधानसभा चुनावों का नजदीक होना भी है।
यह भी पढ़ें- बसो में जरा संभलकर बैठिए क्योंकि उत्तराखंड रोडवेज रखेगा अब आपकी हर हरकत पर नजर

इन रूटों पर अभी तक बंद है उत्तराखंड रोडवेज की बससेवा:-
1)हल्द्वानी डिपो से चलने वाली बसें –
(I)हल्द्वानी-कुकुछीना,
(II) हल्द्वानी-भनोली,
(III) हल्द्वानी-गोविंदपुर (धोलाघाट)
(IV)हल्द्वानी- चौबटिया।
2) काठगोदाम डिपो से चलने वाली बस सेवाएं –
( I)काठगोदाम-भीडापानी,
(II) काठगोदाम-सिमलखेत,
(III) काठगोदाम-मुक्तेश्वर,
(IV) काठगोदाम-हरतोला,
(V) काठगोदाम-बग्वाली पोखर,
(VI) काठगोदाम-जेतीजमाड़,
(VII) काठगोदाम-जमरानी।
3) भवाली डिपो की से चलने वाली बस सेवाएं –
(I) भवाली -भराड़ी-बागेश्वर,
(II) भवाली-जंगलिया गांव,
(III) भवाली-मोतिपाथर,
(IV) भवाली-रामगढ़,
(V) भवाली-बेतालघाट-देहरादून।
4)रानीखेत डिपो की से चलने वाली बस सेवाएं-
(I) रानीखेत-बरेली-गैरसेंण,
(II) रानीखेत-हल्द्वानी-मासी,
(III) रानीखेत-हल्द्वानी-सिमलगांव,
(IV) रानीखेत-हल्द्वानी-गनाई,
(V) रानीखेत-गोपेश्वर,
(VI) रानीखेत-बद्रीनाथ।
5) अल्मोड़ा डिपो से चलने वाली बस सेवाएं-
(I) अल्मोड़ा-शीतलाखेत-रानीखेत,
(II) अल्मोड़ा-पौड़ी,
(III) अल्मोड़ा-धरमघर

यह भी पढ़ें- GOOD NEWS: लम्बे समय से बन्द पड़ी उत्तराखंड रोडवेज की श्रीनगर-दिल्ली बस सेवा फिर हुई शुरू

More in UTTARAKHAND TRANSPORT CORPORATION

UTTARAKHAND CINEMA

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top