उत्तराखण्ड परिवहन निगम ने दी लखनऊ के लिए बसों के संचालन को मंजूरी, रूद्रपुर (Rudrapur) से लखनऊ (Lucknow) के बीच संचालित होंगी उत्तराखण्ड रोडवेज(Uttarakhand Roadways) की दो बसें..
जैसे जैसे देश में अनलॉक की प्रक्रियाएं शुरू हो रही है ,वैसे ही अब अनलॉक 5 के दौरान उत्तराखंड सरकार ने भी न सिर्फ अंतराज्यीय बस सेवाओं को शुरू किया वरन धीरे-धीरे उनका दायरा भी बढ़ाया जा रहा है। इसी कड़ी में अब उत्तराखण्ड रोडवेज ने रूद्रपुर (Rudrapur) से लखनऊ (Lucknow) तक दो बसो के संचालन की अनुमति दे दी है। बता दे कि राज्य के विभिन्न शहरों से से यूपी, दिल्ली, राजस्थान तथा चंडीगढ़ आदि राज्यों के कई शहरों के लिए बसो (Uttarakhand Roadways) का संचालन पहले ही शुरु हो चुका है। इसी क्रम मे बीते कई दिनों से रुद्रपुर डिपो से लखनऊ तक बस संचालन की अनुमति मॉगी जा रही थी, लेकिन मुख्यालय से बीते एक महीने मे अनुमति नहीं मिल पाने के कारण बसो का संचालन नहीं हो पा रहा था।
यह भी पढ़ें- रानीबाग से नैनीताल की दूरियां सिमटकर हो जाएंगी कम रोप-वे प्रोजेक्ट की कवायद शुरू
एक माह से लंबित था रूद्रपुर से लखनऊ के लिए बसों के संचालन का प्रस्ताव, रूद्रपुर से सुबह साढ़े नौ बजे लखनऊ के लिए रवाना होगी रोडवेज की एक बस:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखण्ड रोडवेज ने रूद्रपुर डिपो से लखनऊ के लिए दो बसों के संचालन की अनुमति दे दी है। इस संबंध में रूद्रपुर रोडवेज के एआरएम राकेश कुमार ने बताया कि मुख्यालय से लखनऊ के लिए बसो के संचालन का प्रस्ताव बीते एक माह से लम्बित था, उन्होंने बताया कि कोविड की स्थिति को देखते हुए तथा यूपी परिवहन से अनुमति न मिल पाने के कारण बसो का संचालन रूका हुआ था परंतु अब बसो के संचालन की अनुमति मिल जाने के बाद रुद्रपुर डिपो से एक बस सुबह साढ़े नौ बजे लखनऊ को रवाना होगी जबकि दूसरी बस लखनऊ से सुबह साढ़े पॉच बजे रुद्रपुर को संचालित होगी, एआरएम राकेश कुमार ने यह भी कहा कि यात्रियों की संख्या को देखते हुए आगे अन्य बसो का संचालन किया जाएगा। त्योहारी सीजन को देखते हुए लखनऊ के लिए बसों का संचालन शुरू होने से निश्चित ही यात्रियों को सहूलियत होगी।
यह भी पढ़ें- हरिद्वार से हरियाणा , चंडीगढ़ और शिमला तो देहरादून से चंडीगढ़ रोडवेज बस संचालन हुआ शुरू