Shubham Negi army Lieutenant : उत्तरकाशी के शुभम नेगी भारतीय सेना मे लेफ्टिनेंट के पद पर हुए चयनित, बढ़ाया परिजनों का मान..
Shubham Negi army Lieutenant : उत्तराखंड के होनहार युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है वह विभिन्न क्षेत्रों में अपनी मेहनत, लगन व प्रतिभा के दम पर सफलता के नए-नए आयामों को छू रहे हैं इसके साथ ही अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से राज्य का नाम भी रोशन कर रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि यहां के बहुत सारे युवा भारतीय सेना , जल सेना, नौसेना, वायु सेना में महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत है जो देश की रक्षा में अपना महत्वपूर्ण योगदान तो दे ही रहे है लेकिन इसके अलावा प्रदेश के कुछ युवा यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर विशेष उपलब्धि भी हासिल कर रहे हैं जो समाज मे बदलाव लाकर अन्य बच्चों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनते जा रहे है। हम आए दिन आपको ऐसे ही होनहार युवाओं से रूबरू करवाते रहते हैं जो किसी विशिष्ट क्षेत्र में अपनी मेहनत के जरिए पहचान बना रहे है। आज हम आपको उत्तरकाशी जिले के शुभम नेगी से रूबरू करवाने वाले है जो भारतीय सेना मे लेफ्टिनेंट के पद पर चयनित हुए हैं।
यह भी पढ़ें- बधाई: डीडीहाट के निपुण खड़ायत IMA से पास आउट होकर बने भारतीय सेना में अधिकारी
Shubham Negi barkot Uttarkashi IMA Dehradun. बता दें उत्तरकाशी जिले के बड़कोट क्षेत्र के स्याढ़ा गांव के निवासी शुभम नेगी बीते शनिवार को देहरादून के IMA से पास आउट होकर भारतीय सेना मे लेफ्टिनेंट के पद पर चयनित हुए है। शुभम ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बडकोट और इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई जवाहर नवोदय विद्यालय पुरोला से पूर्ण की है । तत्पश्चात उन्होंने देहरादून के डीएवी कॉलेज से बीएससी की पढाई पूरी की है। शुभम के पिता रणवीर सिंह भारतीय सेना में BSF के पद पर तैनात है। शुभम की माता हेमलता नेगी अपने बेटे की इस विशेष उपलब्धि से बेहद प्रसन्न है। शुभम के छोटे भाई प्रांजल नेगी अभी पढ़ाई कर रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि शुभम नेगी ने यूपीएससी कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जामिनेशन 2022 में देश में 12वां स्थान पाया है। शुभम ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता समेत समस्त परिजनों को दिया है। शुभम की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें-Subham Negi CDS: उत्तराखंड के शुभम नेगी ने CDS परीक्षा में हासिल की 12 वीं रैंक