Chamoli News Today: अभिभावक और स्कूल प्रबंधन के बीच हुए इस आपसी विवाद का खामियाजा भुगत रहा आरव, भविष्य भी हो रहा खराब…
राज्य के चमोली जिले से एक हैरतअंगेज खबर आ रही है जहां आठ साल के आरव को एक सप्ताह से क्राइस्ट एकेडमी विद्यालय प्रशासन द्वारा गेट से ही लौटाने का मामला सामने आया है। जिससे वह न केवल मायूस होकर आरव बेरंग ही स्कूल से घर वापस लौट रहा है बल्कि उसका भविष्य भी खराब हो रहा है। बताया जा रहा है कि स्कूल प्रशासन द्वारा यह कदम आरव के पिता और विद्यालय प्रबंधन के बीच हुए विवाद के चलते उठाया जा रहा है। हालांकि इस संबंध में स्कूल प्रबंधन द्वारा आरव का नियमित दाखिला विद्यालय में ना होने की बात कही जा रही है। स्कूल के प्रधानाचार्य फादर अल्बर्ट का कहना है कि एडमिशन फीस जमा करने पर बच्चे को दाखिला दे दिया जाएगा। बहरहाल सच्चाई क्या है इसका पता तो जांच के बाद ही चल पाएगा परंतु अभिभावक और स्कूल प्रबंधन के बीच हुए इस आपसी विवाद का खामियाजा वर्तमान में आरव को भुगतना पड़ रहा है।
(Chamoli News Today)
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से चमोली जिले के रहने वाले जसवीर सिंह की वर्ष 2013 में स्थानीय स्कूल में बस चालक के पद पर तैनाती की गई थी। उनका पुत्र आरव इसी स्कूल में पढ़ता है। बताया गया है कि वर्ष 2018 के बाद जसवीर सिंह भी विद्यालय नहीं आया। उसके बाद जसवीर और विद्यालय प्रबंधन के बीच पीएफ (प्रोविडेंट फंड) को लेकर विवाद हो गया। जो अभी तक सुलझ नहीं पाया है। जिस कारण आरव का तीसरी कक्षा में दाखिला अभी तक नहीं हो पाया है। इस संबंध में जहां आरव के पिता जसवीर सिंह ने विद्यालय प्रबंधन पर आरव को स्कूल गेट के भीतर भी नहीं आने देने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि आरव नर्सरी से इसी विद्यालय में पढ़ रहा है। प्रत्येक कक्षा में विद्यालय में पूरी फीस भरी गई। मेरे द्वारा पीएफ की मांग की गई, तो विद्यालय प्रबंधन की ओर से आनाकानी की जा रही है। वर्तमान में उनके पास फीस जमा करने के पैसे नहीं हैं। पीएफ का भुगतान होने के बाद ही फीस जमा करना संभव हो पाएगा। उन्होंने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। उधर दूसरी ओर मामला सामने आने के बाद मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला का कहना कि किसी अभिभावक और विद्यालय प्रबंधन के बीच विवाद में बच्चे को पढ़ाई से वंचित नहीं रखा जा सकता है। उन्होंने प्रधानाचार्य को बच्चे को शीघ्र दाखिला देने के आदेश दे दिए हैं।
(Chamoli News Today)
सुनील चंद्र खर्कवाल पिछले 8 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। वे राजनीति और खेल जगत से जुड़ी रिपोर्टिंग के साथ-साथ उत्तराखंड की लोक संस्कृति व परंपराओं पर लेखन करते हैं। उनकी लेखनी में क्षेत्रीय सरोकारों की गूंज और समसामयिक मुद्दों की गहराई देखने को मिलती है, जो पाठकों को विषय से जोड़ती है।