Aarti bhandari cricketer uttarakhand cricket team: आरती भंडारी उत्तराखंड महिला क्रिकेट टीम के अंडर 23 वर्ग में हुई चयनित, बढ़ाया परिजनों का मान…..
Aarti bhandari cricketer uttarakhand cricket team: एक समय था जब बेटियों को सिर्फ घर का कामकाज व चूल्हा चौका करने के लिए चार दिवारी तक सीमित रखा जाता था जिसके चलते बेटियां अपने भीतर छुपी कई सारी प्रतिभाओं को अच्छे से नहीं निखार पाती थी लेकिन अब एक ऐसा दौर आ चुका है जिसमें बेटियां बेटों की तरह हर क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है इतना ही नहीं बल्कि कई उच्च मुकाम हासिल कर प्रदेश समेत देश का मान भी बढ़ा रही है। हम आए दिन आपको ऐसी ही होनहार बेटियों से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशेष क्षेत्र में पहचान बनाई हो। आज हम आपको चमोली जिले के बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली आरती भंडारी से रूबरू करवाने वाले हैं जिनका चयन उत्तराखंड महिला क्रिकेट टीम के लिए हुआ है।
यह भी पढ़ें- बधाई:टिहरी की राघवी बिष्ट का भारतीय क्रिकेट टीम में चयन आयरलैंड के खिलाफ खेलेंगी वनडे सीरीज
Aarti bhandari cricketer Gairsain chamoli बता दें चमोली जिले के गैरसैंण विकासखंड के घंडियाल ग्राम पंचायत के फुलढुंगी तोक की निवासी आरती भंडारी का उत्तराखंड महिला अंडर 23 क्रिकेट टीम में चयन हुआ है जो पूरे क्षेत्र के लिए बेहद गर्व की बात है। दरअसल आरती भंडारी बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखती हैं जिनके पिता बचन सिंह खेती बाड़ी का कार्य करते है जो एक किसान है। जबकि आरती की माता बचुली देवी गृहणी है। आरती के पिता बचन सिंह भंडारी बताते हैं की आरती को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था जिसके चलते वह गांव के खेतों में अन्य साथियों के साथ क्रिकेट खेलती थी। आरती की प्रारंभिक शिक्षा राप्रावि फुलढुंगी से हुई तथा उन्होंने माध्यमिक शिक्षा जनता इंका घड़ियाल से पूरी की है । आरती पिछले 4 वर्षों से अपने सेना मे कार्यरत चाचा अमर सिंह के परिवार के साथ देहरादून में रह रही है। आरती की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल बना हुआ है।
यह भी पढ़ें- बधाई: अल्मोड़ा की आरती ने राष्ट्रीय बाक्सिंग प्रतियोगिता में जीता पदक, बढ़ाया राज्य का मान