Uttarakhand smart meter bill : स्मार्ट मीटर के तहत पहले की तरह मिलेंगे उपभोक्ताओं को बिजली के बिल, समीक्षा बैठक में दिए गए महत्वपूर्ण निर्देश.. Uttarakhand smart meter bill : उत्तराखंड में स्मार्ट मीटर से जुड़ी एक महत्वपूर्ण खबर सामने आ रही है कि राज्य सरकार ने स्मार्ट मीटर से जुड़े कुछ अहम निर्देश जारी किए हैं जिसके तहत समीक्षा बैठक में साफ किया गया है कि अभी भी उपभोक्ताओं को बिजली के बिल पहले की तरह ही मिलेंगे लेकिन स्मार्ट मीटर की तकनीकी विशेषताएं और फायदे इससे जुड़ी नई व्यवस्था में लागू किए जाएंगे। इस निर्णय से यह उम्मीद जताई जा रही है कि बिजली बिलों में पारदर्शिता आएगी और उपभोक्ताओं को वास्तविक खपत के आधार पर ही बिल जारी किए जाएंगे। बैठक में यह भी चर्चा की गई है कि स्मार्ट मीटर को चरणबद्ध तरीके से राज्य के विभिन्न हिस्सों मे स्थापित किया जाएगा जिससे उपभोक्ताओं को समय पर सटीक बिल मिल सकेंगे।
यह भी पढ़े :Uttarakhand smart meter: उत्तराखंड स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को होगा फायदा हो रहा विरोध
बता दें उत्तराखंड में यूपीसीएल प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने अग्रिम आदेश तक स्मार्ट मीटर के बिलों से संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश समस्त अधिकारियों को दिए हैं जिसके तहत उपभोक्ताओं को पूर्व की भांति स्मार्ट मीटरों के बिल का भुगतान करना होगा। इसके अलावा सरकारी कनेक्शन पर स्मार्ट मीटर लगाए जाने का लक्ष्य 31 मार्च निर्धारित किया गया है। यह निर्देश प्रबंध निदेशक ने स्मार्ट मीटर स्थापना की प्रगति और शत प्रतिशत राजस्व वसूली समीक्षा बैठक में ऊर्जा निगम के अधिकारियों को दिया है। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को कहा कि उपभोक्ताओं को बिल समय से प्राप्त करने के अलावा जिन उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर तथा ईमेल उपलब्ध है उन्हें फिजिकल बिल के साथ-साथ SMS और ईमेल के माध्यम से बिल भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि उन्हें आसानी से बिल प्राप्त हो सके। जिसका भुगतान वो समय पर कर पाएंगे ।