Rishikesh bairaj news : ऋषिकेश बैराज जलाशय में मिला युवक, युवती का शव, क्षेत्र में मचा हड़कम्प..
Rishikesh Bairaj news: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के ऋषिकेश से एक हृदय विदारक घटना की खबर सामने आ रही है जहां पर एक युवक व युवती का शव बरामद होने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस द्वारा दोनों शवो की शिनाख्त कर ली गई है। बताया जा रहा है कि इसमें एक शव पौडी जिले के स्वीत गांव के युवक रोहित पंवार का है जबकि दूसरा शव नीमा देवी नाम की महिला का है जो टिहरी जिले की रहने वाली थी। मृतकों के शव बरामद होने से उनके परिजनों को गहरा सदमा लगा है।
यह भी पढ़े :उत्तराखण्ड: पहाड़ में मिला लापता युवक का शव, घर का था इकलौता बेटा, हत्या की आंशका
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून के ऋषिकेश बैराज से एक युवक व युवती का शव बरामद हुआ है। वहीं पुलिस द्वारा दोनों शवो की शिनाख्त कर ली गई है । जिसमे युवक के शव की पहचान 28 वर्षीय रोहित पंवार निवासी पौडी गढ़वाल स्वीत के रूप मे हुई है । जानकारी के अनुसार रोहित दिल्ली की एक कंपनी का कर्मचारी था जो बीते 1 मार्च को ऋषिकेश पहुंचा था और फिर उसका मोबाइल काफी समय से बंद आ रहा था जिसके तहत रोहित के घर न पहुंचने पर दिल्ली में रोहित की गुमशुदगी दर्ज करवाई गई थी। बरहाल रोहित गंगा में कैसे पहुंचा पुलिस द्वारा इसकी जांच की जा रही है। वहीं युवती की पहचान 28 वर्षीय नीमा देवी निवासी हिंडोलाखाल देवप्रयाग टिहरी गढ़वाल के रूप में हुई है। पुलिस का इस मामले पर कहना है कि नीमा संदिग्ध परिस्थितियों मे घर से लापता हो गई थी जिसकी गुमशुदगी उसके घरवालों ने दर्ज करवाई थी। जांच में पता चला है कि नीमा देवप्रयाग संगम पर नहाने के दौरान बह गई थी जिसके कारण उसकी तलाश जारी थी वही बीते सोमवार को युवती का शव बरामद हुआ है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।