Connect with us
alt="army recruitment rally in uttarakhand"

UTTARAKHAND ARMY BHARTI

खुशखबरी : उत्तराखण्ड युवाओ के लिए सेना में भर्ती होने का सुनहरा अवसर ,जल्द करे आवेदन

alt="army recruitment rally in uttarakhand"सेना में भर्ती होकर देश सेवा करने वाले युवाओं के लिए बहुत ही अच्छी खबर है कि अब उत्तराखण्ड के उन युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है जो लम्बे समय से सेना भर्ती का इंतजार कर तैयारी में लगे हुए थे। जी हां उत्तराखण्ड के युवाओं के लिए सेना भर्ती रैली 21 से 30 सितम्बर तक चम्पावत जिले की बनबसा आर्मी एरिया में आयोजित की जाएगी। लेकिन यह भर्ती रैली सिर्फ कुमाऊं मंडल के 6 जिलों के लिए ही आयोजित होगी। ये भर्ती रैली रिक्रूटमेंट ऑफिस (एआरओ) अल्मोड़ा व (ऐआरओ) पिथौरागढ़ की ओर से आयोजित की जाएंगी। भर्ती रैली सैनिक जीडी, सैनिक ट्रेड्समैन एवं सैनिक क्लर्क के पदों के लिए होनी है ,जिसके लिए इच्छुक युवा 23 जुलाई से 5 सितंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और 7 सितंबर से 14 सितंबर तक एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। अगर बात करे गढ़वाल मंडल की तो उनके लिए जून माह में भर्ती रैली आयोजित की जा चुकी है।



प्राप्त जानकरी के अनुसार सोमवार को जिला कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में आर्मी भर्ती केंद्र पिथौरागढ के निदेशक कर्नल संदीप मदान के अनुसार बनबसा में पिथौरागढ़ एवं अल्मोड़ा भर्ती केंद्र की ओर से सेना भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत कुमाऊं के छह जिलों की 10 दिनी सेना भर्ती में प्रतिदिन लगभग 3800 और पूरी भर्ती के दौरान लगभग 35000 अभ्यर्थियों के प्रतिभाग करने की संभावना है। जिसमे अल्मोड़ा , बागेश्वर ,नैनीताल ,ऊधमसिंहनगर , पिथौरागढ़ और चम्पावत के युवा सम्मिलित हो सकते है।
कैसे करे आवेदन: सबसे पहले शारीरिक परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा पिथौरागढ़ सेना क्षेत्र में होगी। भर्ती कार्यालय पिथौरागढ़ से मिली जानकारी के अनुसार सेना भर्ती के लिए दसवीं की अंकतालिका, 12वीं की अंकतालिका, मूल निवास प्रमाणपत्र, शपथ पत्र, एनसीसी प्रमाणपत्र, रिलेशन प्रमाणपत्र, गजट प्रमाणपत्र, राज्य, राष्ट्रीय स्तर का खेल प्रमाणपत्र (दो वर्ष के भीतर प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त), अविवाहित प्रमाणपत्र और पासपोर्ट साइज फोटो लाना होगा। बता दे की भर्ती से संबंधित सारी जानकारी सेना की वेबसाइट पर मिल जाएगी
भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी के लिए क्लिक करे  http://www.joinindianarmy.nic.in




More in UTTARAKHAND ARMY BHARTI

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!