Uttarakhand Roadways Fare: अब हो जाइए तैयार क्योंकि आपकी जेब होने वाली है ढीली , प्राइवेट-रोडवेज बस सहित टैक्सी और विक्रम का बढ़ेगा किराया
महंगाई की मार तो आम आदमी झेल ही रहा है, अब आपकी जेब और ढीली पड़ने वाली हैं जी हाँ उत्तराखंड में निजी बस, रोडवेज बस, टैक्सी-मैक्सी, ऑटो और विक्रम का किराया(Uttarakhand Roadways Fare) और ट्रकों का मालभाड़ा बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार हो चुका है। बता दें कि अगले सप्ताह तक इस प्रस्ताव को राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) को सौंपने की तैयारी है। उत्तराखंड में अंतिम बार फरवरी 2020 में किराया और मालभाड़ा बढ़ा था। इसके बाद कोरोना की दूसरी लहर की वजह से यातायात साधनों को काफी सीमित कर दिया गया था। दरअसल कोरोना के इस दौर में न केवल पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि हुई, बल्कि वाहनों के छोटे मोटे पार्ट्स भी महंगे हुए। जिसकी वजह से उनका मेंटेनेंस का खर्चा भी बढ़ गया।
यह भी पढ़े–उत्तराखंड: पहाड़ में भयावह हादसा रोडवेज बस के अचानक हो गए ब्रेक फेल, बाल बाल बचे यात्री
बताते चलें की मालभाड़ा बढ़ाने पर अंतिम फैसला एसटीए की बैठक में होगा। एसटीए अध्यक्ष एवं परिवहन आयुक्त ने किराया और मालभाड़ा के दोबारा निर्धारण के लिए समिति बनाई थी। इस समिति ने बाजार में डीजल-पेट्रोल, वाहन पार्ट्स के दामों में हुई वृद्धि के अध्ययन के आधार पर प्रस्ताव बना लिया है। अब इसे एसटीए को सौंपने की तैयारी है। फ़िलहाल किराया कितना बढ़ेगा, यह तो एसटीए की बैठक में ही तय होगा। सबसे खाश बात तो ये है की एंबुलेंस और ई-रिक्शा का किराया भी तय होगा पहली बार एसटीए की बैठक में एंबुलेंस और ईिरक्शा का किराया तय करने की भी सिफारिश की जा रही है। जैसे की अभी तक इन वाहनों का किराया तय नहीं है, जिसके चलते कोरोनाकाल में एंबुलेंस संचालकों व ई-रिक्शा ने खूब मनमाना किर्या लेकर लूट मचाई।
यह भी पढ़े-उत्तराखंड रोडवेज बस के चालक ने शराब के नशे में कार से कर दी भयानक भिड़ंत