Uttarakhand Smart Meter Bill : स्मार्ट मीटर लगने से उपभोक्ता परेशान, मजबूरन लगाने पड़ रहे दफ्तरों के चक्कर, स्मार्ट मीटर लगने के बाद उपभोक्ता को थमाया गया डेढ़ लाख रुपए का बिल… Uttarakhand Smart Meter Bill : उत्तराखंड में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य जारी है जबकि कुछ चुनिंदा घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। वहीं इन स्मार्ट मीटरों के लगने से उपभोक्ता संतुष्ट नहीं है जिसके चलते उन्होंने विभाग के प्रति नाराजगी जताई है। इतना ही नहीं बल्कि सरकार द्वारा पहले आश्वासन दिया गया था कि उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगने से उन्हें बिल का अधिक भुगतान करने से राहत मिलेगी लेकिन ऐसा कुछ भी होता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है क्योंकि स्मार्ट मीटर ने इतनी तेज गति पकड़ ली है कि जहां लोगों का पहले 800 या ₹500 बिल आता था वह अब बढ़कर 5000 हो गया है। जबकि ढाई हजार रुपए का बिल स्मार्ट मीटर लगने के बाद डेढ लाख रुपए पर पहुंच गया है। जिस पर उपभोक्ताओं ने अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।
यह भी पढ़े : Uttarakhand smart meter: उत्तराखंड स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को होगा फायदा हो रहा विरोध
बता दें प्रदेश सरकार की ओर से उत्तराखंड में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य किया जा रहा है जिस पर सरकार का कहना है कि इस मीटर के लगने से लोगों को भारी बिल का भुगतान करने से छुटकारा मिलेगा हालांकि यह सिर्फ उनकी बातों तक ही सीमित रह गया है क्योंकि स्मार्ट मीटर लगने से प्रदेश के कई लोग परेशानियों को झेल रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि उन्हें कई गुना बिल स्मार्ट मीटरों के जरिए प्राप्त हो रहा है जिसके लिए उन्हें विद्युत कार्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। इसी संबंध में उपभोक्ता लगातार अधिकारियों की शिकायत कर रहे हैं वहीं एसडीओ ने उन्हें जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। दरअसल बीते गुरुवार को विद्युत कार्यालय में पहुंचकर राजधानी देहरादून के चांदमारी निवासी कर्मजीत सिंह ने बताया कि पहले उनका बिल करीब ढाई हजार रुपए आता था जो अब स्मार्ट मीटर लगने के बाद डेढ़ लाख रुपए पर पहुंच गया है। वहीं दूसरी ओर भगवान सिंह ने बताया कि उनका बिल पहले ₹800 आता था जो अब 5000 पर पहुंच गया है। जबकि एक अन्य महिला का कहना है कि उनका बिल पहले ₹500 आता था जो अब ₹5000 आया है। इस तरह की शिकायत अन्य उपभोक्ताओं ने भी की है जिस पर एसडीओ गिरिराज सैनी ने मामले की जांच करने की बात कही है।