Connect with us
alt="uttarakhand roadways rises his fare"

UTTARAKHAND TRANSPORT CORPORATION

उत्तराखण्ड में पहाड़ से मैदान तक रोडवेज का सफर हुआ मंहगा.. देखिए नए किराए की सूची

uttarakhand: रोडवेज ने बढ़ाया आम आदमी की जेब का बोझ, पहाड़ से लेकर मैदान तक महंगा हुआ सफर..alt="uttarakhand roadways rises his fare"

आम आदमी पहले से कमर तोड महंगाई से जूझ रहा है ऊपर से रही-सही कसर उत्तराखण्ड (uttarakhand) रोडवेज ने किराए में बढ़ोतरी करके पूरी कर दी। जी हां.. अब देवभूमि उत्तराखंड (devbhoomi uttarakhand) में पहाड़ से लेकर मैदान तक बसों में सफर करना और महंगा हो गया है। राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) की ओर से किराया बढ़ाने के आदेश के बाद उत्तराखंड परिवहन निगम (Uttarakhand transport corporation) ने इसे लागू भी कर दिया है। रोडवेज की बसों में शनिवार मध्य रात्रि से इस बढ़े हुए किराये को लागू भी कर दिया गया है। इस आदेश में रोडवेज की साधारण बसों में मैदानी क्षेत्र में यात्रियों को एक रुपये 26 पैसे प्रति किलोमीटर और पर्वतीय क्षेत्रों में एक रुपये 80 पैसे प्रति किलोमीटर से ज्यादा किराया लेने की बात कहीं गई थी। इसके साथ ही एसी और जनरथ बसों के किराए में भी बढ़ोत्तरी की गई है। जहां एसी व जनरथ में मैदानी क्षेत्रों में 1.575 रुपये एवं पर्वतीय क्षेत्र में 2.25 रुपये प्रति किमी की दर से किराया देना होगा वहीं वातानुकुलित 2गुना2 सीटिंग लेआउट में मैदानी क्षेत्रों में 2.394 रुपये व पर्वतीय क्षेत्र में 3.42 रुपये प्रति किमी की दर से किराया लिया जाएगा। बता दें कि किराए की बड़ी हुई दरें केवल राज्य (uttarakhand) की सीमा के भीतर ही लागू होगी। यदि आपको उत्तराखण्ड (uttarakhand) के बाहर किसी दूसरे राज्य में जाना है तो आपकी जेब पर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा। इसके पीछे परिवहन विभाग का तर्क है कि यूपी आदि राज्यों की बसों में किराया पहले से ही उत्तराखण्ड की बसों से कम हैं और वह जनवरी में भी सीमा पार के किराए में वृद्धि कर चुका है।alt="fare rises list by uttarakhand roadways"


यह भी पढ़ें:- उत्तराखण्ड: नैनीताल के भास्कर बने पीएम मोदी के सलाहकार,कुमाऊं विश्वविद्यालय से पासआउट

यह डेढ़ माह में दूसरी बार है जब रोडवेज ने अपनी बसों में किराया बढ़ाया हैं। इससे पहले 2020 की शुरुआत में एक जनवरी को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा बसों के किराए में वृद्धि के बाद भी उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में किराया बढ़ाया गया था। उस समय किराए में की गई बढ़ोतरी सिर्फ उत्तर प्रदेश सीमाक्षेत्र में मान्य थी। उस दौरान किराए में वाल्वो बस में प्रति किमी 23 पैसे, एसी बस में 21 पैसे जबकि जनरथ में 13 पैसे व साधारण बस में 10 पैसे प्रति किमी की वृद्धि हुई थी। इसके बाद अब उत्तराखंड रोडवेज ने शनिवार देर रात से अपने क्षेत्र में बसों के किराए में बढ़ोतरी की है। उत्तराखंड रोडवेज (Uttarakhand roadways bus) ने इस बढ़ोतरी में जहां साधारण बस में प्रति किमी मैदानी मार्ग पर 18 पैसे, जबकि पर्वतीय मार्ग पर आठ पैसे बढाए‌ है वहीं एसी बसों में 20 पैसे जबकि वाल्वो बसों में महज तीन पैसे प्रति किमी की वृद्धि की गई है। रोडवेज की ओर से कहा गया है कि न‌ई दरें शनिवार की मध्य रात्रि से लागू हो गई है परन्तु हमें प्राप्त समाचारों के अनुसार शनिवार देर रात तक रोडवेज के परिचालकों की मशीनें पुरानी दरों से ही टिकट काट रही थी। जिससे साफ अंदेशा होता है कि परिचालकों की मशीनें बड़े हुए किराए के लिए अपडेट नहीं की गई थी।
पिथौरागढ़ डिपो की बस का टनकपुर से गुड़गांव रूट का नया किराया:-


यह भी पढ़ें:- उत्तराखण्ड: प्रशांत रावत का भारतीय टीम में चयन, पिता एनएस रावत भी रहे खिलाड़ी

More in UTTARAKHAND TRANSPORT CORPORATION

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!