Uttarkashi roadways bus accident: उत्तरकाशी में रोडवेज बस गिरी सीधे खाई की और मची चीख-पुकार ……
Uttarkashi roadways bus accident: उत्तरकाशी जिले में हो गया बड़ा सड़क हादसा रोडवेज बस लड़की हवा में खाई की ओर
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया जहां एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर सीधे खाई की ओर चली गई। देखते ही देखते यात्रियों में चीख पुकार मच गई वह तो गनीमत रही की कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार रोडवेज बस देहरादून से उत्तरकाशी के लिए निकली थी जैसे ही बस मुरैना के पास पहुंची जो अचानक से अनियंत्रित होकर सीधे सड़क से नीचे उतर गई।(Uttarkashi roadways bus accident)
इस बीच अच्छी बात यह रही कि बस पेड़ पर अटक गई नहीं तो सीधे खाई में जा गिरती। सूचना मिलते ही थाना छाम और थतयुड पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीम में मौके पर पहुंची। इसके बाद बस में फंसे यात्रियों को सकुशल बाहर निकाल गया। कुछ यात्रियों को हल्की छोटे आई हैं जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी चिन्यालीसौड़ भेज दिया गया। इस घटना के बारे में चालक का कहना है कि अचानक से गाड़ी का स्टेरिंग लॉक हो गया था और बस अनियंत्रित होकर खाई की ओर चली गई लेकिन बस चीड़ के पेड़ से अटक गई और बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। बता दें कि बस में कुल 21 यात्री सवार थे जो सभी सकुशल हैं।
