Vivah movie shooting location: उत्तराखंड के इन खूबसूरत जगहों पर हुई थी विवाह फिल्म की शूटिंग देखें तस्वीरें
बता दें कि 2006 में सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी यह फिल्म इतनी प्रसिद्ध हुई थी कि हिंदुस्तान के आधे से ज्यादा घरों में उस वक्त यही फिल्म अधिकतर मात्रा में देखी जाती थी और ज्यादातर इसी फिल्म की बातें लोगों की जुबान पर रहती थी और यह युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक सबकी पसंदीदा फिल्म बन गई थी। पूनम का भोला अंदाज और प्रेम का चुलबुलपन के साथ ही फिल्म में दिखाया गया दृश्य लोगों को इतना भा गया था कि हर कोई बस विवाह फिल्म ही देखना चाहता था। फिल्म की शूटिंग की बात करे तो फिल्म का दृश्य उत्तराखंड का आकर्षक और सबसे सुंदर पर्यटक स्थल कहे जाने वाला नैनीताल और अल्मोड़ा जिले के साथ ही रानीखेत के कुछ इलाकों में दर्शाया गया था जिसने फिल्म की खूबसूरती को और भी बढ़ा दिया था।
जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था। फिल्म में स्थित मुख्य अभिनेत्री पूनम का जो पैतृक घर दिखाया गया है वह नैनीताल का प्रेमा जगाती स्कूल है। इसी के साथ इस फिल्म की शूटिंग में न केवल नैनीताल जिले बल्कि अल्मोड़ा और रानीखेत के भी कुछ हिस्से दिखाएं गए हैं। फिल्म में जो सोमसरोवर पूनम का गांव दिखाया गया है उसकी शूटिंग नैनीताल की नैनी झील के आसपास हुई है। सबसे खास बात तो यह है कि फिल्म में पूनम और प्रेम का परिवार जिस मंदिर में पूजा करने जाता है वह मंदिर नैनीताल में स्थित घोड़ाखाल गोलू देवता का प्रसिद्ध मंदिर है।
आगे फिल्म एक गाना दर्शाया गया है मिलन अभी आधा अधूरा है में प्रेम और पूनम एक दूसरे से आंखों से बातें कर रहे हैं इसकी शूटिंग देश विदेश में प्रसिद्ध अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम में हुई है। आगे फिल्म में एक और दृश्य आता है जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया जाता है। इसमें पूनम प्रेम के परिवार के साथ सुबह की सैर पर निकलती है और आसपास सुंदर-सुंदर चीड के पेड़ और ऊंचे पहाड़ होते हैं। फिल्म में दिखाया गया यह सुबह की सैर का दृश्य रानीखेत का है।
तो यह थी हिंदुस्तान के सिनेमा जगत में प्रसिद्ध होने वाली विवाह फिल्म जिसकी शूटिंग उत्तराखंड के इन खूबसूरत वादियों में हुई थी। जिसके बाद शाहिद कपूर समेत फिल्म में काम करने वाले सभी लोग सिनेमा जगत के साथ साथ जनता के बीच खूब चर्चा में आ गए थे और जनता ने इन्हे काफी प्यार भी दिया था। इसी के साथ इसी फिल्म से उसके अभिनेता शाहिद कपूर का भी सिनेमा जगत में एक अच्छा खासा नाम हो गया था हर कोई उनसे रूबरू होने लगे। इन सभी के साथ फिल्म में दर्शाए गए शानदार दृश्य ने भी सभी दर्शकों का मन मोहा था जिससे नैनीताल और अल्मोड़ा जिले को भी खासी पहचान मिली थी।