Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day

देवभूमि दर्शन

पहाड़ी गैलरी

सिनेमा जगत

शाहिद कपूर को लगा पहाड़ी “बल और ठहरा” का ऐसा चस्का की फिर अपनी नयी फिल्म कबीर सिंह के लिए आ रहे है, उत्तराखण्ड की वादियों में



उत्तराखण्ड के लिए फिल्मों की शूटिंग के लिहाज से 2018 काफी अच्छा रहा। काफी बड़े बजट की फिल्मे वर्ष 2018 में उत्तराखण्ड की वादियों में शूट की गयी , जिसमे से बत्ती गुल मीटर चालू सबसे खाश फिल्म रही। जहाँ टिहरी गढ़वाल में शूट हुई फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू में अभिनेता शाहिद कपूर का काफी बेहतरीन अभिनय रहा वही फिर शाहिद कपूर अपनी नई फिल्म कबीर सिंह की शूटिंग के लिए देहरादून पहुंच रहे हैं। फिल्म में अभिनेत्री क्यारा आडवाणी प्रमुख भूमिका में हैं। वैसे  ‘पद्मावत’ और ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ जैसी फिल्मों से दर्शकों का दिल तो शाहिद जीत ही चुके है।
यह भी देखेविडियो : बॉलीवुड फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू हुई रिलीज देखे ये जबरदस्त पहाड़ी डायलॉग




जी हा अभिनेता शाहिद कपूर को पहाड़ी ” बल और ठहरा” ऐसा भाया की उत्तराखण्ड की हसिन वादिया उन्हें दुबारा पहाड़ो में आमंत्रित कर रही है। वैसे फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू में शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर ने पहाड़ी ” बल और ठहरा” के काफी तड़के लगाए जो उत्तराखण्ड के दर्शको के लिए काफी रोमांचक रहा। बता दे की 2019 में भी कई फिल्में उत्तराखंड में शूट के लिए कतार में हैं। इन्ही में से फिल्म कबीर सिंह को भी उत्तराखण्ड की वादियों में फिल्माया जाना है। सबसे खाश बात तो ये है की ये फिल्म साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ की हिन्दी रीमेक है।  जिसे अब हिंदी में देखा जायेगा। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग जनवरी में होगी। इंप्रेशन ग्रुप से जुड़े और फिल्म के लाइन प्रोड्यूसर मयंक तिवारी के अनुसार संभवत: 15 जनवरी के आसपास फिल्म की शूटिंग होगी। इसी सिलसिले में सबसे पहले अभिनेता शाहिद कपूर अपनी फिल्म कबीर सिंह के शूटिंग के लिए उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। शाहिद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर रिलीज़ किया है। पोस्टर में ब्लैक बैकग्राउंड है, जिसपर लाल कलर के हाथ का पंच और फिल्म का नाम लिखा है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, ‘#अर्जुन रेड्डी को ढेर सारा प्यार मिला और तारीफें मिलीं और अब वक्त है #KabirSingh का! तैयार हो जाएं उन्हें 2019 में देखने के लिए।’




फिल्म की लोकेशन: 21 जून को फिल्म रिलीज की जाएगी। अब बात आती है , फिल्म शूटिंग लोकेशन की तो लाइन प्रोड्यूसर मयंक तिवारी के अनुसार शूटिंग मसूरी, कैम्पटी फॉल और देहरादून की लोकेशन में होगी। यहां करीब पांच दिन तक फिल्म की शूटिंग होगी। यह अधिकतर फिल्म निर्माताओं की बेहतर लोकेशन में से एक है ,जो उन्हें काफी पसंद आई है। फिल्म में शाहिद के 4 अलग-अलग लुक होंगे और तीन महीने से ज्यादा वक्त से फिल्म की तैयारी शुरू हो चुकी है। फिल्म कबीर सिंह को प्रड्यूस कर रहे हैं टी सीरीज और साइन वन स्टूडियोज़ प्रॉडक्शन।




More in देवभूमि दर्शन

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News


देवभूमि दर्शन वर्ष 2017 से उत्तराखंड का विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है जो प्रदेश की समस्त खबरों के साथ ही लोक-संस्कृति और लोक कला से जुड़े लेख भी समय समय पर प्रकाशित करता है।

  • Founder/Chief Editor): Dev Negi
  • Address: Ranikhet ,Dist - Almora Uttarakhand
  • Contact: +917455099150
  • Email :[email protected]

To Top