बागेश्वर जिले में घर के अन्दर फंदे से लटका मिल महिला का शव, पुलिस जुटी गहरी जांच पड़ताल में
राज्य के बागेश्वर जिले से दुखद खबर सामने आ रही है जहां एक विवाहित महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया गया है कि राजस्व पुलिस को मृतका का शव घर के अंदर फंदे से लटकता हुआ मिला। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपकर घटना की तहकीकात शुरू कर दी है। फिलहाल अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है परन्तु परिजनों का इतना जरूर कहना है कि मृतक महिला काफी समय से तनाव में थी और उसका उपचार दिल्ली के एक अस्पताल से चल रहा था। घटना से जहां मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में भी शोक की लहर है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में हुई ह्रदय विदारक घटना बेटे की हत्या करने के बाद खुद भी कर ली खुदखुशी
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के बागेश्वर जिले के घिंघारतोला क्षेत्र के दफौट के सिमखेत गांव निवासी मुन्नी जोशी पत्नी राधाकृष्ण जोशी की संदिग्धावस्था में मौत हो गई। राजस्व पुलिस को उसका शव उनके मकान के दो मंजिले के कमरे में बल्ली के सहारे रस्सी के फंदे में लटकता हुआ बरामद हुआ। बताया गया है कि घटना के समय उनके शिक्षक पति राधाकृष्ण स्कूल में थे जबकि बहू और बेटा दो दिन पूर्व ही दिल्ली गए थे। स्कूल से लौटने के बाद जैसे ही राधाकृष्ण ने दरवाजा खोला तो उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई। आनन-फानन में उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस ने मृतका के शव को फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड की उभरती हुई राष्ट्रीय बाक्सिंग खिलाड़ी हेमा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत