ENTERTAINMENT
युवा गायिका ममता आर्या और महेश के इस गीत ने मचाया धमाल, 3 हफ्ते में हुआ मिलियन पार
Mamta Arya New song:गायक महेश कुमार के साथ ममता आर्या के स्वरों ने बिखेरा जादू, लोगों को भा गया सुपरहिट पहाड़ी कलाकार जीवन दा और शिवी का शानदार अभिनय…
शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य आदि की बात छोड़िए पहाड़ में पलायन के बाद दूसरी सबसे बड़ी समस्या है शराब। जिस तरह पलायन ने पहाड़ के कई गांवों को बंजर भूमि में तब्दील कर दिया है उसी तरह पहाड़ में शराब कई घरों को बर्बाद कर चुकी हैं। जिसका खामियाजा पहाड़ की नारियों को सर्वाधिक भुगतना पड़ता है। पहाड़ की इसी मार्मिक व्यथा को अपने शब्दों में पिरोकर लिपिबद्ध किया है गिरीश जीना ने। जी हां.. बात हो रही हाल ही में रिलीज हुए कुमाऊनी गीत ‘नानू बौज्यू (छोड़ि दियो शराब’ की, जिसे अपनी मधुर आवाज दी है गायिका ममता आर्या और गायक महेश कुमार की जोड़ी ने। गीत के बेहतरीन बोल, सुमधुर संगीत एवं गायिका ममता की मधुर आवाज का ही कमाल है कि गीत को चंद हफ्तों के भीतर एक मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। बात गायिका ममता आर्या की करें तो अब तक अनेक गीतों को अपनी मधुर आवाज दे चुकी ममता, अब शहरों से लेकर दूरस्थ ग्रामीण इलाकों तक अपने स्वरों से पहचाने जानी लगी है।
(Mamta Arya New song)
अभी विडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें 👇👇
https://youtu.be/P0OOGm2OFZ4
👉https://youtu.be/P0OOGm2OFZ4
यह भी पढ़ें- लोक गायक नैननाथ रावल और युवा गायिका ममता आर्य के इस गीत ने मचाई धूम
बता दें कि गायिका ममता आर्या का एक और नया गीत ‘नानू बौज्यू (छोड़िए दियो शराब) एक मिलियन व्यू वाले उत्तराखण्डी गीतों में शामिल हो गया है। यूट्यूब पर यंग उत्तराखंड ग्रुप चैनल के बैनर तले रिलीज हुए इस गीत को जहां अशीम मंगोली का कर्णप्रिय संगीत जहां लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है वहीं सुपरहिट कलाकार जीवन दानू (जीवन दा) और शिवांक्षा चंद (शिवी) का शानदार अभिनय गीत की विडियो में चार चांद लगाने के लिए काफी है। इसी का नतीजा हैं कि लोग विडियो से एक पल के लिए भी अपनी नज़र नहीं हटा पा रहे हैं। गीत के प्रोड्यूसर जितेन्द्र सिंह रावत है। कुल मिलाकर गायिका ममता आर्या के इस एक और सुपरहिट गीत की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि न केवल गीत का जादू लोगों की जुबां पर छाया हुआ है बल्कि व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी लोग इस गीत पर स्टेटस लगा रहे हैं और शाट्स एवं रील्स बना रहे हैं।
(Mamta Arya New song)
अभी विडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें 👇👇
https://youtu.be/P0OOGm2OFZ4
अभी विडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें 👇👇
https://youtu.be/P0OOGm2OFZ4
अभी विडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें 👇👇
https://youtu.be/P0OOGm2OFZ4
यह भी पढ़ें- ममता पवांर और हर्षित जोशी की गायिकी लाई है खूबसूरत पहाड़ी गीत, जो दिल दिल छू जाए
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।
👉👉TWITTER पर जुडिए।
