Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Tanakpur Champawat Pithoragarh NH National Highway
फोटो सोशल मीडिया Tanakpur Champawat National Highway

उत्तराखण्ड

चम्पावत

टनकपुर चंपावत नेशनल हाईवे बन रहा लोगों के लिए मुसीबत अब यह बन सकता है वैकल्पिक मार्ग

Tanakpur Champawat National Highway : टनकपुर – चंपावत नेशनल हाईवे 9 बन रहा लोगों के लिए मुसीबत, वैकल्पिक मार्ग तलाशने का कार्य तेज, निरीक्षण करने के लिए पहुंचे डीएम….

Tanakpur Champawat National Highway : उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल और कुमाऊं मंडल में हुई बारिश के चलते कई मार्गों को नुकसान पहुंचा है जिनमें अभी तक लगातार पहाड़ियों से भूस्खलन और पानी का रिसाव हो रहा है जो आए दिन लोगों के लिए मुसीबत बन रहा है। ऐसी ही कुछ खबर चंपावत जिले से सामने आ रही है जहां पर टनकपुर चंपावत नेशनल हाईवे 9 पर स्वाला के पास बना डेंजर जोन प्रशासन के लिए नासूर बन गया है जिससे हाईवे लगातार बाधित हो रहा है। वहीं इस समस्या से निपटने के लिए वैकल्पिक मार्ग तलाशे जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Champawat: 17 दिनों बाद खुला टनकपुर पिथौरागढ़ हाईवे शुरू हुई सभी वाहनों की आवाजाही

Tanakpur Pithoragarh NH National Highway बता दें बीते दिनों कुमाऊं मंडल के चंपावत जिले में हुई बारिश के कारण कई मार्गो को भारी नुकसान पहुंचा है। जिसके चलते टनकपुर चंपावत नेशनल हाईवे 9 पर 106.300 किलोमीटर स्वाला के पास डेंजर जोन एनएचआई और जिला प्रशासन के लिए नासूर बन गया है। स्वाला में लगातार पहाड़ी से भूस्खलन और पानी का रिसाव हो रहा है जिससे लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही तीन हफ्ते से यहां पर हाईवे बाधित हो रहा है। वहीं बीते गुरुवार को स्वाला डेंजर जोन का निरीक्षण करने के लिए चंपावत के जिला अधिकारी पहुँचे। भविष्य में इस प्रकार की समस्या ना हो इसको ध्यान मे रखते हुए लगातार वैकल्पिक मार्ग बनाने की कवायद की जा रही है। जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने सिप्टी-पुनाबे-न्याड़ी मोटर मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया यह सड़क मार्ग लफड़ा- स्यूली- बूढ़ाखेत से होते हुए सीधे सिप्टी में राष्ट्रीय राजमार्ग- 09 अमोड़ी तक जुड़ जाएगा।
यह भी पढ़ें- चम्पावत: 15 दिनों से बंद है टनकपुर पिथौरागढ़ NH अब DM नवनीत पांडे ने संभाला मोर्चा

बता दें कि क्षेत्र निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता मोहन सिंह पलडिया ने बताया कि पुनाबे-सिप्टी सड़क मार्ग लफड़ा- स्यूली- बूढ़ाखेत मार्ग से जोड़े जाने हेतु बूढ़ाखेत में क्वेराला नदी में एक मोटर पुल बनाये जाने से उक्त क्षेत्र स्वाला से सीधे जुड़ जाएगा व स्थाई मोटर पुल के लिए एडीबी ने एटी को प्रस्ताव भेजा है। इसके अलावा तात्कालिक व्यवस्था के लिए लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड चंपावत ने बूढ़ा खेत में वाली द्वीप लगाए जाने का कार्य गतिमान किया है। जिलाधिकारी ने कहा कि एक ओर इन सड़कों के आपस में मिलान से सिप्टी- अमकड़िया क्षेत्र सीधे राष्ट्रीय राजमार्ग- 09 से जुड़ जाएगा वहीं दूसरी ओर जिला मुख्यालय से स्वाला तक लगभग 40 किलोमीटर की वैकल्पिक मार्ग के रूप में बन जाएगा जिससे समस्त जनता को इसका लाभ मिलेगा । इस मार्ग के बनने से जनता को समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand: भारी बारिश से 300 Road block, टनकपुर पिथौरागढ़ हल्द्वानी अल्मोड़ा NH बंद

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND CINEMA

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top