Uttarakhand: भारी बारिश से 300 Road block, टनकपुर पिथौरागढ़ हल्द्वानी अल्मोड़ा NH बंद
By
Uttarakhand road highway closed: भारी बारिश के चलते लोहाघाट, पिथौरागढ़, हल्द्वानी अल्मोड़ा NH बाधित, लोगों की बढ़ी परेशानियां…
Uttarakhand road highway closed: उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में भारी बारिश से हाहाकार मचा हुआ है। दरअसल कुमाऊँ मंडल में पिछले कई घंटों से लगातार बारिश का सिलसिला जारी है जिससे लोगों का जनजीवन अब अस्त व्यस्त होने लगा है। इसी के साथ कई मार्गों के अवरुद्ध होने की सूचनाएं भी प्राप्त होने लगी हैं। ऐसी ही कुछ खबर चंपावत जिले से सामने आ रही है जहां पर लोहाघाट पिथौरागढ़ NH मार्ग लगातार बाधित हो रहा है। इसके साथ ही नैनीताल भवाली – अल्मोड़ा हाईवे पर पहाड़ी दरकने से लैंडस्लाइड हो रहा है जिससे मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है जो लोगों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। पूरे प्रदेश में 2 दिन हुई लगातार बारिश के कारण करीब 300 सड़के बंद हैं।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand school holiday Update: उत्तराखंड में 14 सितंबर को इन स्कूलों में अवकाश
haldwani almora Pithoragarh tanakpur highway closed अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पिछले 48 घंटे से उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में लगातार बारिश हो रही है। जिसके चलते लोहाघाट पिथौरागढ़ एनएच लगातार बाधित हो रहा है। प्रशासन द्वारा सड़क पर मलबे को हटाने का कार्य जारी है लेकिन बाराकोट क्षेत्र के संतोला मे लगातार पत्थर आने से मार्ग खोलने में रुकावट आ रही है वहीं पहाड़ी से लगातार पत्थर गिरना लोगों के लिए खतरा उत्पन्न कर रहा है। इसके अलावा स्वाला मंदिर के पास भी मालवा आया है। वहीं दूसरी ओर नैनीताल में भारी बारिश के चलते भवाली अल्मोड़ा हाईवे पर पहाड़ी दरकने से भूस्खलन हुआ है। इसके साथ ही खैरना के पास भारी मालवा आने से हाईवे ठप पड़ गया है। जबकि क्वारब के पास भी सड़क पर भारी मलवा आने से हाईवे पूरी तरह से बाधित हो गया है जिसे प्रशासन की मदद से खोलने का प्रयास किया जा रहा है हाईवे बंद होने के बाद पुलिस ने रूट डायवर्ट किया है। अब वाहनों को वाया रानीखेत होते हुए अल्मोड़ा भेजा जा रहा है जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।ये भी पढ़ें- Uttarakhand weather Update tomorrow: उत्तराखंड में 17 सितंबर तक बारिश का अलर्ट..
uttarakhand road block today इन प्रमुख मोटर मार्गों/ राष्ट्रीय राजमार्गों पर यातायात बाधित:-
पिथौरागढ़ टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग, चम्पावत से टनकपुर के बीच स्वाला तथा बस्तिया के पास बन्द है। लोहाघाट से घाट के बीच मरोडाखान, संतोला बन्द है।
लोहाघाट-देवीधूरा-हल्द्वानी मार्ग जमनपौड़ा (नाला), किमाडीधार तथा गर्सलेख के पास बन्द है।
लोहाघाट बाराकोट सिमलखेत मार्ग सिमलखेत के पास बन्द है।
टनकपुर -पूर्णागिर मार्ग किरोडानाला, बाटनागाड के पास बन्द है।
सुखीढाग-रीठासाहिब मार्ग बुडम क्षेत्र में 02-03 जगहो पर बन्द है।
अल्मोड़ा हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग-109 में क्वारब के पास पहाड़ों से पत्थर गिरे हैं। वहीं सड़क भी धंस रही है।
राज्य राजमार्ग 14 खैरना रानीखेत मोहान मोटर मार्ग बंद है।
ग्रामीण मार्ग डोबाचौसली मोटर मार्ग बंद है।
द्वारसों काकड़ीघाट मोटर मार्ग बंद है।
ताड़ीखेत ऊनीमोटर मार्ग बंद है।
धौलादेवी खेती बजेली मोटर मार्ग बंद है।
हल्द्वानी चोरगलियां-सितारगंज राजमार्ग पर शेरनाला के उफान पर आने के कारण आवाजाही बाधित।
यह भी पढ़ें- Pithoragarh landslide: पिथौरागढ़ में बारिश ने मचाई तबाही, भूस्खलन से कई मकान ध्वस्त