Champawat: 17 दिनों बाद खुला टनकपुर पिथौरागढ़ हाईवे शुरू हुई सभी वाहनों की आवाजाही
tanakpur Pithoragarh highway news बीते 17 दिनों से बंद था टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग,आज से वाहनों की आवाजाही हुई सुचारू….
tanakpur Pithoragarh highway news राज्य के चम्पावत जिले से एक बेहद बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बीते 17 दिनों से बंद टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग, रविवार को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। जी हां… कुमाऊं मंडल के सीमांत जनपदों की लाइफलाइन समझे जाने वाले इस नेशनल हाईवे से अब वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से हो सकेगा। नेशनल हाईवे खुलने से जहां लोगों ने राहत की सांस ली वहीं स्थानीय प्रशासन के मुसीबतें भी कम हो गई है। आपको बता दें कि बीते 12 सितंबर को हुई भारी मूसलाधार बारिश से टनकपुर पिथौरागढ़ नेशनल हाईवे एनएच-09 पर स्वाला के पास भारी मलवा आने से यातायात हेतु बाधित हो गया था । एनएच के अधिकारी राष्ट्रीय राजमार्ग को खोलने के लिए प्रयासरत थे परन्तु ऊपर से आते बोल्डरों एवं नीचे से रिस रहे पानी के कारण धंसती सड़क से जहां मार्ग को खोलने में परेशानी आ रही थी वहीं दुर्घटना का भी भय बना हुआ था। आखिरकार अधिकारियों, कर्मचारियों की मेहनत रंग लाई और रविवार 29 सितंबर को राष्ट्रीय राजमार्ग सभी छोटे, बड़े और भारी वाहनों के लिए खोल दिया गया है। हालांकि सोमवार को दोपहर 1 बजे तक नेशनल हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बाधित रहेगी, परंतु इसके बाद हाइवे को पूरी तरह खोल दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- चम्पावत: 15 दिनों से बंद है टनकपुर पिथौरागढ़ NH अब DM नवनीत पांडे ने संभाला मोर्चा
tanakpur Pithoragarh NH road news आपको बता दें कि रविवार को इस राष्ट्रीय राजमार्ग का कुमाऊं कमिश्नर और सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने भी स्थलीय निरीक्षण किया। पूरे दल-बल के साथ एनएच 9 पर बाधित मार्ग स्थल स्वाला पहुंचे कुमाऊं कमिश्नर ने भूस्खलन के स्थायी समाधान को लेकर तैयार किए जा रहे प्रस्तावों के बारे में एनएच और कंसल्टेंसी एजेंसी टीएचडीसी के अधिकारियों से जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने आवागमन में एहतियातन सावधानी बरतने के साथ ही निगरानी रखने के भी निर्देश एनएच के अधिकारियों को दिए। इस दौरान मौके पर मौजूद चम्पावत के जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने कुमाऊं कमिश्नर को स्वाला में किए जा रहे पहाड़ी के स्थायी ट्रीटमेंट कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand: भारी बारिश से 300 Road block, टनकपुर पिथौरागढ़ हल्द्वानी अल्मोड़ा NH बंद