Priyanshi rawat 10th Topper: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा परिणाम 2024 में पिथौरागढ़ की प्रियांशी रावत ने हाई स्कूल की परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर बढ़ाया पूरे प्रदेश का मान
Priyanshi rawat 10th Topper: उत्तराखंड के गंगोलीहाट की जेबीएसजी इंटर कॉलेज की होनहार छात्रा प्रियांशी रावत ने हाई स्कूल में 500 में से 500 अंक लाकर पूरे प्रदेश में टॉप किया है। आपको बता दें प्रियांशी के हर विषय मे पूर्ण 100 प्रतिशत अंक है। प्रियांशी का परिवार बेरीनाग में रहता है उनके पिता राजेश रावत बेरीनाग व्यापार संघ के अध्यक्ष है और 2019 मे सेवानिवृत्त हुए हैं और माता रजनी रावत साधना पब्लिक स्कूल बेरीनाग में अध्यापिका हैं। उनके छोटे भाई वैभव रावत साधना स्कूल में कक्षा 8 में अध्यनरत है। आपको बता दे प्रियांशी प्रतिदिन चार से पांच घंटा अध्ययन किया करती थी और उन्हें पेपर देने के बाद ही मैरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त करने का पूर्ण विश्वास था, लेकिन उत्तराखंड टॉप करने पर प्रफुल्लित हैं। वह 1 घंटा प्रतिदिन ट्यूशन जाती थी और उनका कहना है की सफल होने के लिए अतिरिक्त दबाव नहीं लेना चाहिए और प्रतिदिन मेहनत से अपने लक्ष्य की ओर बढ़ना चाहिए।
इतना ही नहीं पढ़ाई के अलावा उनका शौक नृत्य करना, हारमोनियम बजाना और पुराने गाने सुनना भी है। दरअसल जो छात्र परीक्षा में असफल हुए हैं प्रियांशी ने उन्हें भी संदेश दिया है कि प्रयास करते रहना चाहिए सफलता अवश्य मिलती है। वही जेबीएसजी के प्रबंधक नरेंद्र रावल ने प्रियांशी को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। इधर, व्यापार संघ के जिला अध्यक्ष जनक जोशी, महासचिव नवल किशोर रावल, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष हरगोविंद रावल और इसके साथ ही उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने भी उन्हें फोन के जरिए बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की भी कामना है।