उत्तराखण्ड की राधा भारद्वाज को फिल्म ‘अफसोस’ में शानदार अभिनय के लिए मिला बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड
वैसे तो उत्तराखण्ड की बहुत सी बेटियाँ आज फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर बन चुकी है और सफल भी हुई है। जिनमे से उर्वशी रौतेला , तृप्ति डिमरी और रूप दुर्गापाल का नाम सबकी जुबा पर रहता है। इन्ही हस्तियों में एक नाम और जुड़ता है वो है , उत्तराखंड की राधा भारद्वाज जिन्हे निर्माता विह्सलिंग वुड और स्वाति सरकार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘अफसोस’ में राधा के शानदार अभिनय के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड से नवाजा गया। राधा का जन्म देहरादून में ही हुआ और राधा ने दून के ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी से अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है, उसके बाद मुंबई में अभिनय, विज्ञापन इत्यादि के क्षेत्र में अपना करियर बनाया। अपने फेसबुक फैन पेज पर भी उन्होंने अपनी खुशी कुछ इस तरह जाहिर की है।
बता दे की मुंबई में हुए छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दून की राधा भारद्वाज को अपनी फिल्म ‘अफसोस’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड से नवाजा गया। राधा सात साल से थिएटर कर रहीं है और इसके साथ ही उन्होंने कई विज्ञापन समेत विभिन्न शॉर्ट फिल्मों और वेब सिरीज में काम किया है। फिल्म अफसोस एक ऐसी औरत कि कहानी है जो करियर और निजी जिंदगी के बीच समन्वय स्थापित करने में असमर्थ रहती है। इसके बाद अपनी गलतियों के परिणामों तले दब जाती है। इसकी खुशी उन्होंने अपने इंस्ट्राग्राम अकाउंट पर भी जाहिर की है।वो कहती है की लम्बे समय से जिस चीज की में कल्पना करती थी आज वो साकार हुई है, जब लिस्ट में अपना नाम देखा तो वाकई यह पल में कभी नहीं भूल सकती हू। वर्तमान में वह साल 2019 में होने वाले फेस्टिवल के लिए तैयारी कर रहीं हैं। एक्टिंग के प्रति ऐसा रुझान था की चार पांच वर्ष की उम्र से ही स्टेज परफॉर्मेंस देने शुरू कर दिए थे , साथ ही वर्ष 2014 मिस उत्तराखंड में भी उन्होंने प्रतिभाग किया।