Connect with us
उत्तराखंड मौसम विभाग का आज और कल इन जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी

UTTARAKHAND WEATHER

उत्तराखंड मौसम विभाग का आज और कल इन जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी

उत्तराखंड में 17 और 18 अक्टूबर को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी, पहाड़ी रुट में ना करे यात्रा

उत्तराखंड में मानसून की विदाई होने के बाद फिर एक बार मौसम ने करवट ले ली है। जी हाँ बता दें कि की उत्तराखंड में रविवार और सोमवार को कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। इसके लिए मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ से होने वाली बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। अगर बात करें पर्वतीय जिलों की तो कुछ इलाकों में अत्याधिक भारी से भारी बारिश हो सकती है। वही 3500 मीटर से ऊंचे पर्वतीय इलाकों में हल्की बर्फबारी भी हो सकती है। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में रविवार से तीन दिनों तक बारिश होगी। मौसम विभाग ने ज्यादातर स्थानों पर बादल छाये रहने और बारिश होने का अनुमान जताया है। 17 अक्तूबर को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, देहरादून, हरिद्वार, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर में अधिकांश क्षेत्रों में बारिश होने का अनुमान है।
यह भी पढ़े: देहरादून: उफनते नाले में बही कार, SDRF टीम को नदी से मिला युवक का शव

उत्तराखंड मौसम विभाग ने 18 अक्टूबर को भारी बारिश के चलते नदियों के उफान में होने तथा भूस्खलन का भी अलर्ट जारी किया है जिसके चलते बारिश के समय यात्रा न करने की सलाह दी है। इसके साथ ही नदियों के जल स्तर में वृद्धि की आशंका भी है जिसके चलते नदी तटों के किनारे बसे लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं।



यूट्यूब पर जुड़िए

More in UTTARAKHAND WEATHER

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!