उत्तराखण्ड: स्कूटी सवार शिक्षिका की बस से भयानक भिडंत.. स्कूटी के उड़े परखच्चे, मौके पर ही मौत
राज्य में सड़क दुर्घटनाओं का तांडव दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। कभी मैदान तो कभी राज्य के पर्वतीय हिस्से से लगभग रोज ही सुनाई देने वाली दर्दनाक सड़क दुर्घटना की खबर आज उत्तरकाशी जिले से आ रही है जहां एक बस और स्कूटी की जबरदस्त टक्कर होने से एक स्कूटी सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि दुर्घटना किसकी गलती से हुई। बताया गया है कि स्कूटी सवार दोनों महिलाएं पेशे से शिक्षिका थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी जिले के पुरोला-मोरी मोटर मार्ग पर एक स्कूटी वाहन संख्या यूके-07-डीएफ-5773 की पुरोला से मोरी की ओर आ रही एक बस से पुरोला से डेढ़ किलोमीटर आगे जबरदस्त टक्कर हो गई। जिससे स्कूटी सवार दोनों महिलाएं स्कूटी से छिटककर सड़क पर जा गिरी। स्कूटी की हालत देखकर ही इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि टक्कर कितनी भयंकर हुई होगी। इस हादसे में एक स्कूटी सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरी महिला घायल हो गई। मृतका की पहचान पुरोला तहसील के अगोड़ा ग्राम निवासी वंदना पत्नी विक्रम सिंह के रूप में की गई है। जबकि घायल महिला का नाम मिनाक्षी पत्नी राजीव अग्रवाल बताया गया है। हादसे की सूचना पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराकर मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस बस को अपने कब्जे में लेकर दुर्घटना के सभी कारणों की जांच कर रही है।
