अनलॉक-5 में यूपी और राजस्थान के बाद अब उत्तराखंड रोडवेज(Uttarakhand roadways) की बसों का संचालन गुरुग्राम(Gurugram), फरीदाबाद(Faridabad) व धर्मशाला के लिए भी हुआ शुरू
त्योहारी सीजन को देखते हुए उत्तराखंड रोडवेज(Uttarakhand Roadways) लगातार अंतराज्यीय बस सेवाओं का संचालन बढ़ा रहा है। अनलॉक-5 में यूपी और राजस्थान के लिए बस सेवा शुरू करने के बाद उत्तराखण्ड रोडवेज की बसें जहां गुरुवार से हिमाँचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ के कई शहरों के लिए संचालित हुई वहीं शुक्रवार से गुरूग्राम(Gurugram) और फरीदाबाद(Faridabad) सहित धर्मशाला के लिए भी बसें चलने लगेंगी। बताया गया है कि पहले इन तीनों शहरों के लिए बसें हरियाणा और हिमाचल प्रदेश की अन्य बसों के साथ ही गुरुवार को शुरू होने वाली थी परंतु गुरुवार को यात्री न मिलने के कारण इन रूटों पर बसों का संचालन नहीं किया गया। साथ ही पंजाब के लिए भी बसें रवाना नहीं हो पाई। इस संबंध में परिवहन निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया कि शुक्रवार सुबह से धर्मशाला, गुरुग्राम व फरीदाबाद के लिए पुराने शेड्यूल पर बस सेवा शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यात्रियों के मिलने के साथ ही पंजाब के लिए एक-दो दिन बाद संचालन शुरू हो जाएगा।
यह भी पढ़े – हरिद्वार से हरियाणा , चंडीगढ़ और शिमला तो देहरादून से चंडीगढ़ रोडवेज बस संचालन हुआ शुरू
प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून से हरियाणा के गुरुग्राम व फरीदाबाद और हिमाँचल प्रदेश के धर्मशाला शहर के लिए शुक्रवार से बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। बताते चले कि गुरुवार को आईएसबीटी से सिर्फ चंडीगढ़ के लिए ही छह बसों का संचालन हो सका। जबकि धर्मशाला, पंजाब व हरियाणा रूट के लिए यात्री न होने के कारण बसों का संचालन नहीं किया गया। बीते गुरुवार को उत्तराखंड से चंडीगढ़ गई बसों में 40 से 60 प्रतिशत सीटें भरी रहीं। जबकि गुरुग्राम के लिए बसें न चलने के कारण कई लोग निराश होकर वापस लौट गए। अगर बात करे कुमाऊं मंडल कि तो रोडवेज डिपो अल्मोड़ा 16 अक्तूबर से चंडीगढ़ के लिए भी बस सेवा संचालित कर रहा है। रोडवेज स्टेशन से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार से रोडवेज दिन के डेढ़ बजे अल्मोड़ा-चंडीगढ़ बस सेवा शुरू करेगा।
यह भी पढ़े – रानीखेत: कुमाऊं रेजीमेंट में 28 दिसम्बर से भर्ती रैली, जानिए भर्ती रैली की प्रकिया