Uttarakhand Roadways Buses: उत्तराखण्ड से शुरू होगी अंतराज्यीय (Interstate) बस सेवा, सोमवार तक जारी हो सकती है एसओपी..
लंबे समय से अंतर्राज्यीय बस सेवाओं के सुचारू होने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है,जी हांअब प्रदेश से 2 राज्यों के लिए बस सेवा शुरू करने जा रही हैं, उत्तराखंड परिवहन विभाग ने उत्तर प्रदेश और राजस्थान के साथ 100-100 बस (Uttarakhand Roadways Buses) सेवा शुरू करने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है, साथ ही परिवहन विभाग यात्रियों की सुरक्षा के लिए कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार एसओपी भी तैयार कर रहा है, सोमवार तक इस संबंध में एसओपी और आदेश भी जारी हो सकते हैं, इससे दूसरे राज्यों (Interstate) में जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी, उत्तराखंड रोडवेज के एमडी रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि रोडवेज के स्तर पर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है सरकार की ओर से एसओपी जारी होते ही बस सेवा को फिर से शुरू कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Good News: यूपी समेत पांच राज्यों में बसें संचालित करने को सहमत हुई उत्तराखण्ड सरकार
मुख्यमंत्री से अनुमति मिलने के बाद रोडवेज ने तैयार कर लिया है विभिन्न रूटों का प्लान:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते रोज राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की ओर से अंतराज्यीय बस संचालन की अनुमति मिलने के बाद उत्तराखंड रोडवेज ने अब यूपी राजस्थान के अलावा दिल्ली के विभिन्न रूटों के लिए भी प्लान तैयार करना शुरू कर दिया है, इसके लिए राज्य के विभिन्न डिपो से उत्तराखंड यूपी दिल्ली रूट के लिए एक खाका भी तैयार कर लिया गया है, बता दें कि केंद्र सरकार पहले ही राज्यों को इंटरस्टेट बस सेवा शुरू करने की अनुमति दे चुकी हैं, काफी लंबे समय से बस सेवा संचालन में जूटा उत्तराखंड परिवहन निगम और प्रदेश सरकार की ओर से पूरी उम्मीदें जताई जा रही है कि सोमवार से अंतर्राज्यीय बस सेवा का संचालन शुरू हो जाएगा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड सरकार की पर्यटकों को बड़ी राहत, अब बिना कोरोना जांच के आ सकते हैं राज्य में…