Uttarakhand Election Roadways: वेतन के लिए आए दिन हड़ताल पर बैठने को मजबूर रोडवेज कर्मियों के लिए बड़ी खबर, चुनावी ड्यूटी करने पर चालक-परिचालकों को मिलेगा बड़ा गिफ्ट, इस दर से होगा भुगतान..
उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारी संगठन हमेशा ही वेतन को लेकर हड़ताल पर ही रहते हैं। लेकिन इस वक्त सभी रोडवेज कर्मियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां बता दें कि चुनाव की ड्यूटी में लगने पर रोडवेज चालक और परिचालकों को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। रोडवेज प्रबंधन द्वारा चुनाव ड्यूटी करने पर रोडवेज कर्मचारियों को 250 किमी कि दर से प्रतिदिन भुगतान किया जाएगा। इसके साथ ही प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों को ₹600 प्रतिदिन के हिसाब से चुनाव ड्यूटी के लिए अग्रिम भुगतान भी शुरू कर दिया गया है। लेकिन इस भुगतान की कटौती कर्मचारियों के वेतन से की जाएगी।
(Uttarakhand Election Roadways)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड-दिल्ली रूट के यात्री ध्यान दें, इन दिनों चुनाव ड्यूटी में रहेंगी रोडवेज बसें
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के रोडवेज कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी करने पर 250 किमी की दर से भुगतान किया जाएगा। बता दे कि इस बार चुनाव में कम से कम रोडवेज की 400 बसों का अधिग्रहण हो रहा है। देहरादून जिले में ही अकेले 200 बसों का अधिग्रहण हुआ है। बताते चलें कि रोडवेज कर्मचारी चुनाव में ड्यूटी करने के लिए मना कर रहे थे क्योंकि रोडवेज कर्मचारियों को दिसंबर माह का वेतन नहीं दिया गया है। उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारी यूनियन के प्रदेश महामंत्री की ओर से रोडवेज प्रबंधन निदेशक रंजना राजगुरु को पत्र लिखा गया जिसमें चुनाव के दौरान लगने वाली बसों मे तैनात विशेष श्रेणी के रोडवेज चालक तथा परिचालकों को 250 किमी की दर से भुगतान की मांग की गई।
(Uttarakhand Election Roadways)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: चुनाव ड्यूटी में रोडवेज और स्कूल बसें भी होंगी इस्तेमाल