रोडवेज कर्मचारियों (Uttarakhand Roadways Employees) के वेतन-मानदेय के लिए जल्द जारी किए जाएंगे 15 करोड़, सरकार की तरफ से अपर मुख्य सचिव ने दिया आश्वासन..
कोरोना की वजह से उत्तराखंड रोडवेज को खासा नुकसान उठाना पड़ा है। दूसरे राज्यों में बसों का संचालन न होने से जहां रोडवेज की 1200 से अधिक बसों के पहिए अभी भी जाम पड़े हैं और केवल 300 बसें ही राज्य भर में संचालित हो रही है वहीं रोडवेज के कर्मचारियों को पिछले कई माह से वेतन के भी लाले पड़े हैं। जिसके संबंध में रोडवेज के अधिकारी, कर्मचारी लगातार यूनियन के माध्यम से अपनी मांगे उठा रहे हैं। रोडवेज के कर्मचारियों (Uttarakhand Roadways Employees) के लिए एक अच्छी खबर आज देहरादून से आ रही है जहां सरकार ने जल्द 15 करोड़ रुपए की धनराशि रोडवेज के कर्मचारियों के वेतन-मानदेय के लिए जारी करने का आश्वासन दिया है। यह आश्वासन मंगलवार को सचिवालय में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में रोडवेज कर्मचारी यूनियन के साथ बैठक में दिया गया। बैठक में अपर मुख्य सचिव के साथ ही परिवहन अधिकारियों ने कर्मचारी यूनियन को आश्वस्त किया कि वेतन-मानदेय के भुगतान के लिए पंद्रह करोड़ रुपये की राशि जारी की जा रही है। इसके अलावा बैठक में यूनियन की कई अन्य मांगों पर भी सहमति बनी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड रोडवेज बसों में किराया कम करने पर सहमति बनी, अब कैबिनेट में रखा जाएगा प्रस्ताव
रोडवेज की आय बढ़ाने के लिए कर्मचारी यूनियन ने दिए कई अहम सुझाव, अनुबंधित बसों की संख्या बढ़ाने को भी कहा:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार को सचिवालय में रोडवेज कर्मचारी यूनियन की बैठक शासन के उच्चाधिकारियों के साथ आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने की। बैठक में कर्मचारी यूनियन ने उत्तराखण्ड परिवहन निगम की आय बढ़ाने को कई अहम सुझाव दिए जिनमें चार धाम यात्रा में आने वाले तीर्थयात्रियों के रजिस्ट्रेशन और बुकिंग के लिए रोडवेज बसों को अधिकृत करने, बस स्टेशन एवं बसों पर सरकार द्वारा जारी विज्ञापनों का प्रचार करने, पुलिस के सभी कर्मियों को एक निश्चित धनराशि के बदले परिवहन निगम की बसों में यात्रा की सुविधा उपलब्ध करवाने, अनुबंधित बसों की संख्या बढ़ाने तथा रोडवेज की कोरियर सेवा शुरू करवाना प्रमुख हैं। यूनियन द्वारा दिए गए सुझावों को सुनने के बाद अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने न केवल उनकी तारीफ की बल्कि जल्द ही इन सुझावों पर मंथन करने के लिए बैठक करने का आश्वासन भी यूनियन के पदाधिकारियों को दिया। यूनियन की ओर से महामंत्री कार्यवाहक अध्यक्ष योगेश शर्मा और महामंत्री अशोक चौधरी ने बिंदूवार अपनी मांगों को रखा।
यह भी पढ़ें- रोडवेज अनुबंधित होटल पिछले कई सालों से यात्रियों को लगा रहा चूना, हर चीज MRP से ज्यादा