बुधवार से गाजियाबाद के कौशांबी (Ghaziabad kosambi) बॉर्डर तक भी शुरू होगा उत्तराखण्ड रोडवेज की बसों का संचालन, देहरादून आईएसबीटी (ISBT Dehradun) से भी चलेंगी 20 बसें..
उत्तराखंड से यूपी और राजस्थान को बस सेवा शुरू होने की खबर के उपरांत उत्तराखंड वासियों को अन्य राज्यों के लिए बस सेवा शुरू होने का बेसब्री से इंतजार था, इसी को देखते हुए उत्तराखण्ड परिवहन निगम ने गाजियाबाद के कौशांबी बॉर्डर (Ghaziabad kosambi) तक बसों का संचालन शुरू करने की इजाजत दे दी है, परिवहन निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया कि देहरादून आईएसबीटी (ISBT Dehradun) से गाजियाबाद के कौशांबी बॉर्डर तक 20 बसों का संचालन बुधवार से शुरू हो जाएगा, उन्होंने सभी अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं, उन्होंने यह भी बताया कि अभी फिलहाल गढ़वाल मंडल से 55 और कुमाऊं मंडल से 45 बसों का संचालन कौशांबी बॉर्डर तक किया जाएगा, बताते चलें कि बसों का संचालन आईएसबीटी नई दिल्ली तक होना है, लेकिन दिल्ली सरकार ने अभी इस मामले में कोई आदेश जारी नही किया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: बसों के साथ ही टेंपो, विक्रम में भी पुराना किराया नियम लागू..
कौशांबी बार्डर तक बसों का संचालन शुरू होने की खबर से आम जनता के साथ ही कारोबारी भी है काफी खुश:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून आईएसबीटी से गाजियाबाद कौशांबी बॉर्डर तक बसों का संचालन बुधवार से शुरू हो जाएगा। रोडवेज बसों की अंतर्राज्यीय संचालन की अनुमति मिलने के साथ ही कौशांबी बॉर्डर तक बसों का संचालन शुरू होने की खबर से आम जनता के साथ ही कारोबारियों में भी खुशी की लहर है। बता दें कि अधिकतर कारोबारी राज्य के बाहर से कच्चा माल लाकर राज्य में कारोबार करते हैं। बीते 22 मार्च से देशव्यापी लॉकडाउन लग जाने के कारण सभी कारोबार ठप पड़े हैं जिसे कारोबारियों को काफी नुकसान हुआ कारोबारियों का कहना है कि बसों का संचालन शुरू होने से कुछ राहत मिलेगी तथा वे आसानी से दिल्ली, गाजियाबाद मे आवागमन कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें- Good News: उत्तराखंड से दिल्ली के लिए कल से चलेंगी रोडवेज बसें