Sameeran Bhatt DSP Rudraprayag : रुद्रप्रयाग के समीरण भट्ट ने उत्तीर्ण की पीसीएस परीक्षा, पुलिस उपाधीक्षक के पद पर हुए चयनित…
Sameeran Bhatt DSP Rudraprayag: उत्तराखंड के होनहार युवाओं की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। यहां के होनहार प्रतिभाशाली युवाओं ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन के जरिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है खासकर पीसीएस जैसी चुनौतीपूर्ण परीक्षाओं में भी युवाओं ने सफलता के झंडे गाड़े हैं। जो वाकई में सरहाना के काबिल है। इसी बीच रुद्रप्रयाग जिले के समीरण भट्ट ने पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर पुलिस उपाधीक्षक का पद हासिल किया है। जो पूरे प्रदेश के लिए बेहद गर्व की बात है। इतना ही नहीं बल्कि ऐसे युवा आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत बनते हैं जो उन्हें भी उच्च लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।
यह भी पढ़ें- UKPSC PCS Result 2024: अल्मोड़ा के वैभव कांडपाल ने हासिल की दूसरी रैंक बने SDM
Sameeran Bhatt pcs result Rudraprayag बता दें रुद्रप्रयाग जिले के तिलवाड़ा क्षेत्र के गुनाऊं गांव के रहने वाले समीरण भट्ट ने पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर प्रदेश में सातवीं रैंक हासिल की है। जिसके चलते उनका चयन पुलिस उपाधीक्षक के पद पर हुआ है। इससे पहले समीरण भट्ट भारतीय वन सेवा में भी सफलता हासिल कर चुके है जिसकी बदौलत वो वर्तमान समय में कर्नाटक के धारवाड़ से वन विभाग के रेंजर का प्रशिक्षण ले रहे हैं और अब उन्होंने यह विशेष उपलब्धि हासिल कर एक बार फिर से अपने परिजनों का मान बढ़ाया है। दरअसल समीरण की प्राथमिक शिक्षा गुरु राम राय तिलडी से हुई है जबकि उन्होंने कक्षा 6 से 12वीं तक की शिक्षा गुरु नानक एकेडमी देहरादून से प्राप्त की है। तत्पश्चात समीरण ने पंतनगर से बीटेक किया और इसके बाद वह आईआईटी करने के लिए भुवनेश्वर गए जहाँ पर उन्होंने क्लाइमेट साइंस मे उच्च शिक्षा प्राप्त की। इतना ही नहीं बल्कि समीरण भट्ट की तीन बहने हैं और तीनों बहनें सरकारी सेवा में तैनात है जिनमें से समीरण की दो बड़ी बहनें बैंक में तो एक बहन सर्जन की नौकरी कर रही है। जबकि समीरण का छोटा भाई एनडीए खड़कवासला में ट्रेनिंग ले रहा।
यह भी पढ़ें- बधाई: धारचूला की सौम्या गर्ब्यांल बनी डिप्टी कलेक्टर SDM, PCS उत्तीर्ण कर बढ़ाया परिजनों का मान
Sameeran Bhatt PCS uttarakhand दरअसल समीरण के पिता शिव प्रसाद भट्ट उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के प्रबंधक रह चुके हैं जबकि समीरण की माता लक्ष्मी भट्ट जूनियर हाई स्कूल रौठीया भारदार में प्रधानाध्यापिका के पद पर तैनात हैं। समीकरण ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता समेत अपने समस्त गुरुजनों को दिया है। समीरण की माता लक्ष्मी भट्ट का कहना है कि जीवन में वहीं व्यक्ति सफल होता है जो अपने माता-पिता समेत समस्त गुरुजनों का सम्मान करता है।