बधाई: धारचूला की सौम्या गर्ब्यांल बनी डिप्टी कलेक्टर SDM, PCS उत्तीर्ण कर बढ़ाया परिजनों का मान
By
Uttarakhand pcs result news : वर्तमान में भीमताल में रहता है सौम्या का परिवार, पीसीएस परीक्षा में हासिल किया दसवां स्थान, डिप्टी कलेक्टर बन बढ़ाया परिजनों का मान…
Uttarakhand pcs result news उत्तराखंड की होनहार बेटियां आज हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है। बात चाहें शिक्षा जगत की हो या फिर खेल जगत की यहाँ कि प्रतिभावान बेटियां सफलता के नए-नए मुकाम हासिल कर उच्च पदों पर आसीन हो रही है। जो पूरे प्रदेश के लिए बेहद गर्व की बात है। हम आए दिन आपको ऐसी ही होनहार बेटियों से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशेष क्षेत्र में अपनी मेहनत व समर्पण के दम पर पहचान बनाई हो। आज हम आपको नैनीताल जिले के भीमताल की निवासी सौम्या गर्ब्याल से रूबरू करवाने वाले हैं जिन्होंने पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर डिप्टी कलेक्टर का उच्च मुकाम हासिल किया है।
(Soumya Garbyal deputy collector SDM)
यह भी पढ़िए:उत्तराखंड :आशीष जोशी बने डिप्टी कलेक्टर पीसीएस परीक्षा में हासिल की पहली रैंक
Soumya Garbyal Dharchula Pithoragarh बता दें मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले की तहसील धारचूला के गव्यांग की निवासी सौम्या गर्ब्याल ने पीसीएस परीक्षा में दसवां स्थान हासिल किया है। जिसके चलते उनका चयन डिप्टी कलेक्टर के रूप में हुआ है। बताते चलें सौम्या वर्तमान में नैनीताल जिले के भीमताल की निवासी हैं जिन्होंने अपनी हाई स्कूल की परीक्षा वर्ष 2015 में भीमताल के ही हरमन माइनर स्कूल से उत्तीर्ण की है जबकि उन्होंने अपनी इंटरमीडिएट की परीक्षा 2017 में मोहन लाल साहब बाल विद्या मंदिर नैनीताल से उत्तीर्ण की तत्पश्चात वर्ष 2020 में सौम्या ने दिल्ली के हिंदू कॉलेज से ग्रेजुएशन की परीक्षा उत्तीर्ण की। दरअसल इसके बाद सौम्या ने घर पर रहकर ही बिना कोचिंग लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार की डिप्टी कलेक्टर परीक्षा उत्तीर्ण की है। सौम्या के पिता देव सिंह गर्ब्याल और माता बीना गर्ब्याल अभिसूचना विभाग में उपनिरीक्षक के पद पर भीमताल में कार्यरत हैं। जबकि सौम्या की बड़ी बहन साक्षी गर्ब्याल बैंक ऑफ महाराष्ट्र में पीओ के पद पर हल्द्वानी में तैनात है। सौम्या की इस उपलब्धि से उनके परिजनों में खुशी का माहौल है।
(Soumya Garbyal bhimtal SDM)