UKPSC PCS Result 2024: अल्मोड़ा के वैभव कांडपाल ने हासिल की दूसरी रैंक बने SDM
By
UKPSC PCS Result 2024 : अल्मोड़ा के वैभव कांडपाल ने पीसीएस परीक्षा में हासिल की दूसरी रैंक, डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ चयन….
UKPSC PCS Result 2024: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2021 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है जिसमें प्रदेश के कई होनहार युवाओं ने सफलता हासिल की है। इतना ही नहीं बल्कि कई युवाओं का डिप्टी कलेक्टर के पद पर भी चयन हुआ है। जिनमें मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के रहने वाले वैभव कांडपाल भी शामिल हैं जिन्होंने पीसीएस परीक्षा में दूसरी रैंक हासिल करते हुए डिप्टी कलेक्टर पद पर चयनित होने का मुकाम हासिल किया है। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उन्हें बधाई देने वालों का भी लगातार तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: अधिशासी अधिकारी, कर निरीक्षक भर्ती का रिजल्ट घोषित, वैभव कांडपाल बने टापर
Vaibhav Kandpal SDM Almora बता दें मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के जाखन देवी मंदिर के पास रहने वाले वैभव कांडपाल का परिवार वर्तमान में चम्पावत जिले के लोहाघाट क्षेत्र में रहता है। बता दें कि वैभव ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा लोहाघाट के सरस्वती शिशु मंदिर व विद्या मंदिर से प्राप्त की है। तदोपरांत उन्होंने पंतनगर विश्वविद्यालय से बीटेक की डिग्री हासिल की। वैभव की माता लीला कांडपाल जीजीआईसी लोहाघाट में अध्यापिका है जबकि वैभव के पिता राजेंद्र प्रसाद कांडपाल लोहाघाट गैस कार्यालय से सेवानिवृत हो चुके हैं। वर्तमान में वैभव अधिशासी अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। इस परीक्षा में भी उन्होंने समूचे प्रदेश में पहली रैंक हासिल की थी। वैभव ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया है।
यह भी पढ़ें- बधाई: अल्मोड़ा के वैभव बने अधिशासी अधिकारी, कंपनी में नौकरी करते हुए हासिल की सफलता