Top 10 Hill Stations Kumaon: गर्मियों में घूमने के लिए बेहद खूबसूरत जगह है कुमाऊं, होता है प्राकृतिक एसी का एहसास, सर्दियों में बर्फबारी के दीदार करने हों तो भी आए यहां….
उत्तराखंड केवल तीर्थ स्थलों एवं मंदिरों के लिए ही प्रसिद्ध नहीं बल्कि यह अपने खूबसूरत पर्यटक स्थलों के लिए भी विश्व भर में विख्यात है। यहां की धरती पर प्रकृति की खूबसूरती की छटा देखने और निहारने को मिलती है। इसी के साथ उत्तराखंड अपने शांत वातावरण के लिए भी जाना जाता है। जिस कारण रोजमर्रा के जीवन की भागदौड़ से परेशान लोग इन सब चीजों से छुटकारा और आराम पाने के लिए उत्तराखंड की पहाड़ियों की तरफ आकर्षित होते हैं और यहां की वादियों में घूमने निकल पड़ते हैं। तो चलिए आज हम आपको उत्तराखंड के कुमाऊं में घूमने लायक कुछ चुनिंदा जगहों के बारे में बताते हैं जो आपके लिए इन गर्मियों की छुट्टी में बेहतरीन जगह साबित होगी।
कुमाऊं क्षेत्र के शीर्ष 10 पर्यटक स्थल
(1)नैनीताल(Nainital Hill station):- झीलों का शहर कहलाया जाने वाला नैनीताल अपने आप में खूबसूरत पर्यटक स्थल का ताज लिए हुए उत्तराखंड राज्य का एक जिला है। घने पहाड़ियों के बीच बसा नैनीताल अपने खुबसुरत पर्यटक स्थलों जैसे नैनी झील, प्रसिद्ध नंदा देवी मंदिर, यहां की ठंडी रोड (जो गर्मियों में सभी के लिए वरदान साबित होती है) भीमताल, नोकुचियाताल, स्नो व्यू प्वाइंट, आदि के लिए प्रसिद्ध है। अगर आप भी गर्मियों में घूमने का मन बना रहे हो तो नैनीताल गर्मी से राहत देने के लिए सबसे खूबसूरत और अच्छा पर्यटक स्थल है क्यूंकि यहां का मौसम अत्यधिक ठंडा होता है।
(Top 10 Hill Stations Kumaon)
यह भी पढ़ें- Kotdwar history in hindi: गढ़वाल के प्रवेश द्वार कोटद्वार का इतिहास है बेहद रोचक
(2)कौसानी (kausani hill station):- उत्तराखंड के बागेश्वर में स्थित कौसानी हरी-भरी वादियों एवं बर्फ से ढकी चोटियों के लिए विख्यात है। बर्फ से ढकी चोटियां इसकी खूबसूरती पर चार चांद लगाती है। जिस कारण इसे भारत का स्विट्जरलैंड भी कहां जाता है। प्रकृति की अद्भुत कला को निहारने के लिए कौसानी एक खूबसूरत पर्यटक स्थल है जो कि देखने वालों को स्वर्ग की अनुभूति कराता है।
(3)बिनसर(Binsar Hill station) :- अल्मोड़ा जिले के अंतर्गत 7600 फीट की ऊंचाई पर बसा बिनसर कुमाऊँ क्षेत्र का सबसे ऊंचा पर्यटक स्थल है। जहां का वातावरण बहुत ही ठंडा एवं शांत है खूबसूरत हरी-भरी चीड़ देवदार और बाज के पेड़ों से लगा बिनसर का जंगल पर्यटकों के लिए खासा प्रसिद्ध है और यहां का शांत वातावरण उनको शांति महसूस कराता है और अपनी ओर आकर्षित करता है।
(4)रानीखेत(Ranikhet Hill station):– अल्मोड़ा जिले के अंतर्गत समुद्र तल से 1024 मीटर की ऊंचाई पर बसा रानीखेत वर्तमान में कुमाऊं छावनी एवं खूबसूरत पर्यटक स्थलों में शामिल है। यह घने देवदार के वृक्षों से आच्छादित दिखने में बेहद खूबसूरत शहर है। अंग्रेजों द्वारा बसाया गया ये शहर प्रकृति प्रेमियों के लिए खूबसूरत जगह है। यहां गोल्फ कोर्स, कुमाऊँ रेजिमेंटल सेंटर, आशियाना पार्क, मनकामेश्वर मंदिर, रानी झील, बिनसर महादेव चौबटिया गार्डन और भालू डैम आदि घूमने लायक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल हैं।
(Top 10 Hill Stations Kumaon)
यह भी पढ़ें- Old tehri History: टिहरी डैम में जलमग्न हैं पुरानी टिहरी की भूली बिसरी यादें कभी रहा राजशाही का केंद्र
(5)मुक्तेश्वर(Mukteshwar Hill station):- नैनीताल जिले में स्थित मुक्तेश्वर धाम धार्मिक स्थल और प्रमुख पर्यटक स्थल है। यहां सुंदर पहाड़ियों के बीच बसा हुआ भगवान शिव का एक प्रसिद्ध धाम है। जहां से हिमालय की चोटियों का सुंदर नजारा देखने को मिलता है। मुक्तवेश्वर का मौसम ठंडा और काफी सुहावना होता है।
(6)अल्मोड़ा(Almora Hill station):- हिमालय की गोद में बसा अल्मोड़ा उत्तराखंड का ऐसा जिला है, जो एक खुबसुरत पहाड़ पर बसा हुआ है। दूर से यह दिखने में घोड़े के आकार जैसा प्रतीत होता है। यह एक खुबसुरत और आकर्षक पर्यटक स्थल भी है जिसमें हर साल दूर दूर से सैलानी और पर्यटक आते हैं। इसके साथ ही अल्मोड़ा मे गोलू देवता का चितई मंदिर बेहद प्रसिद्ध है जहां दूर-दूर से लोग दर्शन के लिए आते हैं।
(7)भीमताल(Bhimtal Hill station):- नैनीताल से महज 23 किलोमीटर की दूरी पर स्थित भीमताल झीलों वाला एक छोटा शहर है। यह उत्तराखंड का प्रमुख पर्यटन स्थल है, जो कि सुंदर झीलों के लिए खासा प्रसिद्ध है।
(8) मुनस्यारी(Munsyari hill station) :- मुनस्यारी पिथौरागढ़ जिले में स्थित नेपाल और तिब्बत सीमा पर बसा एक छोटा सा शहर और खूबसूरत पर्यटक स्थल है। जिसका अधिकांश भाग बर्फ से ढका रहता है।
(Top 10 Hill Stations Kumaon)
यह भी पढ़ें- Tehri Dam History: टिहरी डैम का इतिहास और कुछ रोचक तथ्य