Uttarakhand sports college admission 2024: शैक्षिक सत्र 2024-25 में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज देहरादून और हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कालेज पिथौरागढ़ में में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए होंगे ट्रायल, जिला खेल कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं प्रवेश फार्म…
Uttarakhand sports college admission 2024
अपने बच्चों को उत्तराखंड केस्पोर्ट्स कालेजों में दाखिला दिलाने की सोच रहे अभिभावकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसके मुताबिक महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज देहरादून और हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कालेज पिथौरागढ़ में शैक्षिक सत्र 2024-25 में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए छात्र छात्राओं के ट्रायल आगामी दो मई से होंगे।
यह भी पढ़ें- बधाई: पिथौरागढ़ की एंजेल पुनेड़ा ने ऑल इंडिया बैडमिंटन प्रतियोगिता में जीता रजत पदक
इस संबंध में देहरादून स्पोर्ट्स कालेज के प्रधानाचार्य राजेश ममगाई के मुताबिक इस दौरान देहरादून स्पोर्ट्स कालेज के लिए विभिन्न 8 खेल विधाओं में छात्र छात्राओं का चयन किया जाएगा वहीं हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कालेज में 4 खेल विधाओं के लिए ट्रायल आयोजित किए जाएंगे। बताया गया है कि सभी ट्रायल सुबह 9 बजे से आयोजित किए जाएंगे। जिसके लिए इच्छुक छात्र छात्राएं जिला खेल कार्यालय से प्रवेश फार्म प्राप्त कर ट्रायल में प्रतिभाग कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड पुलिस की महिला आरक्षी पूजा भट्ट ने बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक
बता दें कि महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज देहरादून में छात्र छात्राओं का चयन एथलेटिक्स,फुटबॉल, वालीबॉल, बॉक्सिंग, क्रिकेट, हॉकी, बैडमिंटन, जूड़ों के लिए किया जाएगा जबकि हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कालेज पिथौरागढ़ में छात्र छात्राओं के ट्रायल फुटबॉल, एथलेटिक्स, बाक्सिंग, वालीबॉल खेलों के लिए आयोजित किए जाएंगे। दोनों ही कालेजों के लिए सभी खेल विधाओं में ट्रायल सुबह 9 बजे से आयोजित किए जाएंगे।