Connect with us
Uttarkashi earthquake news

उत्तरकाशी

Uttarkashi earthquake News : उत्तरकाशी में भूकंप के झटको से डोली धरती..

Uttarkashi earthquake news: उत्तरकाशी के मोरी में महसूस किए गए भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग…

Uttarkashi earthquake News: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि आज शुक्रवार दोपहर करीब 2:30 बजे मोरी तहसील के लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए हैं जिसके चलते सभी लोग घरों से बाहर निकलते हुए दिखाई दिए। हालांकि अभी तक जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। भूकंप की तीव्रता कितनी रही इससे संबंधित सभी जानकारियां जुटाई जा रही है।

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार की दोपहर करीब 2:30 बजे उत्तरकाशी जिले के मोरी तहसील में भूकंप के झटके लोगों द्वारा महसूस किए गए हैं जिसके चलते सभी लोग घरों से बाहर की ओर दौड़ते हुए नजर आए। भूकंप की तीव्रता कितनी रही इसके संबंध में तमाम तरह की जानकारियां जुटाई जा रही है। बताया जा रहा है कि भूकंप से किसी भी तरह के जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है जिससे अंदेशा जताया जा रहा है कि भूकंप की तीव्रता कम रही होगी। बताते चलें उत्तरकाशी जिला भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील जिला माना जाता है जहां पर 20 अक्टूबर 1991 में आए भूकंप ने भारी तबाही मचाई थी। जिसमें कई हजार लोगों की जिंदगियां तबाह हुई थी इतना ही नहीं बल्कि लाखों की संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा था। उस समय भूकंप की तीव्रता 6.8 रिक्टर पैमाने में दर्ज की गई थी।

More in उत्तरकाशी

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!