Uttarakhand: मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट (Weather alert), आगामी दो दिन जमकर बरसेंगे मेघ, गर्मी से मिलेगी निजात..
राज्य (Uttarakhand) में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने लगा है। जी हाँ बीते बुधवार तक जहाँ पर्वतीय क्षेत्रों से लेकर मैदानी जिलों तक भीषण गर्मी ने लोगों का जीना दूभर कर दिया था। वहीं फिर गुरुवार तड़के सुबह से प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश से लोगों को राहत मिली। बता दें कि 11 जून यानी आगामी शुक्रवार से राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी देते हुए प्रादेशिक मौसम विभाग ने यलो अलर्ट (Weather alert) जारी किया. इससे पहले, मंगलवार को मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में तेज़ गर्मी पड़ने की संभावना बताते हुए कहा कि बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से चलने वाली हवाओं के अचानक रुक जाने से पहाड़ों और मैदानी इलाकों के मौसम का पैटर्न बदल गया। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के अनुसार उत्तराखंड में 11 और 12 जून को बारिश के साथ ही आंधी तूफान की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही पहाड़ी ज़िलों के दूरस्थ इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है। अगर बात करें मैदानी इलाकों की तो 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड मौसम विभाग की ओर से फिर बारिश और भारी ओलावृष्टि के आसार
प्री मानसून की भारी बारिश के दौर के बाद कुछ दिनों तक जहाँ गर्मी और शुष्क मौसम के दौर के बाद एक बार फिर उत्तराखंड में फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार पिथौरागढ़, नैनीताल, चंपावत, पौड़ी और टिहरी ज़िलों में 11 व 12 जून को भारी बारिश के आसार बताए गए हैं। इनमें से पहाड़ों में अच्छी खासी बारिश हो सकती है। अगर बात करें मैदानी इलाकों यानी हरिद्वार, देहरादून और उधम सिंह नगर के साथ ही नैनीताल के कुछ हिस्सों में तेज़ हवाएं चलेंगी, लेकिन यहां मौसम के शुष्क रहने की संभावना ज़्यादा है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड मौसम विभाग का इन 8 जिलों को भारी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी