Uttarakhand Weather IMD Alert : प्रदेश के सभी जिलों में बारिश की आशंका, चार जनपदों में सावधानी बरतने की दी गई सलाह, बारिश का येलो अलर्ट जारी ..
Uttarakhand Weather IMD Alert : उत्तराखंड में मई के महीने में लगातार मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है जिसके चलते पर्वतीय इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है तो कभी मैदानी इलाकों में भी मौसम करवट लेता हुआ नजर आ रहा है। इसी बीच आज बुधवार को भी प्रदेश के सभी जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है जबकि बादल गरजने के साथ आकाशीय बिजली चमकने का अंदेशा भी जताया गया है। विशेष कर कुमाऊं मंडल के नैनीताल चंपावत पिथौरागढ़ बागेश्वर के लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है जहां के कुछ-कुछ स्थानों पर बारिश देखने को मिल सकती है जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है ।
मौसम विभाग की माने तो 29 मई यानी गुरुवार को नैनीताल चंपावत पिथौरागढ़ बागेश्वर के कुछ कुछ इलाकों में भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकने 30 से 40 किलोमीटर घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना जताई गई है जबकि आगामी 30 मई को प्रदेश के अधिकतर पर्वतीय जनपदों में बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। वही 31 मई को नैनीताल चंपावत पिथौरागढ़ बागेश्वर के कुछ-कुछ स्थानों पर झोंकेदार हवाओं के साथ आकाशीय बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही आगामी माह यानी 1 जून को उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग चमोली बागेश्वर पिथौरागढ़ नैनीताल चंपावत जिले के अनेकों स्थानों पर तथा शेष जनपदों के कुछ-कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के साथ आकाशीय गर्जन की संभावना जताई गई है। जबकि 2 जून को प्रदेश के पर्वतीय जनपदों के अनेकों स्थानों मैदानी जनपदों के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा का अंदेशा जताया गया है।