Uttarakhand weather today news: बीते शुक्रवार को चटक धूप के बाद अब उत्तराखण्ड में पांच दिन खराब रहेगा मौसम, बारिश बर्फबारी का अलर्ट जारी…
Uttarakhand weather today news: उत्तराखंड में जहां बीते गुरुवार मुनस्यारी, हरसिल औली और चकराता क्षेत्र में बर्फबारी देखने को मिली वहीं बीते शुक्रवार को दिनभर काफी चटक धूप खीली रहीं। अब मौसम विभाग ने शनिवार 18 यानी आज से 22 जनवरी के बीच उच्च पर्वतीय जिलों में बादल छाने के साथ हल्की वर्षा की संभावना व्यक्त की है।
Uttarakhand weather update today rain snowfall alert इस बीच तीन हजार मीटर से ऊंचाई वाली चोटियों पर बर्फबारी होने की पूरी संभावना बनी हुई है। वहीं तराई क्षेत्र में शीतलहर के साथ ही मध्यम से घना कोहरा छाया रहा सकता है जी हां अगले कुछ दिन पर्वतीय जिलों में पाला पड़ने और हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले में घना कोहरा छाने का यलो अलर्ट जारी किया गया है। जिससे फिर एक बार शीतलहर का प्रकोप जारी रह सकता है। अब अगर उत्तराखंड में सर्वाधिक बर्फबारी के इतिहास की बात करें तो साल 2014 में अब तक की सबसे अधिक बर्फबारी हुई है 2014 में प्रदेश भर के पर्वतीय इलाकों में 57.5 इंच बर्फबारी हुई, जो मौसम के 157 साल के इतिहास में सबसे अधिक है।