उत्तराखंड का यज्ञ छा गया बॉलीवुड में दो फिल्में ‘बाल नरेन और ‘बिस्वा’ होने वाली हैं रिलीज
बेटे के सपनों को पूरा करने के लिए मुंबई में माता-पिता ने भी किया कठिन संघर्ष, कभी 10 रूपए की मूंगफली खाकर करते थे गुजारा:-
इस तरह दीपक भसीन अपनी पत्नी और बेटे के साथ जून 2017 में मुंबई शिफ्ट हो गए थे और वह कहते हैं कि मुंबई आने के बाद उन्होंने भायंदर में किराए पर कमरा ले लिया और भायंदर में ही सेंट एग्नेस इंग्लिश हाई स्कूल में बेटे का एडमिशन करवा दिया। तब दोपहर में स्कूल खत्म होने के बाद लोकल ट्रेन में बेटे को लेकर अंधेरी ऑडिशन दिलाने आते थे । उसने खूब ऑडिशन दिए भायंदर से बेटे को रोज अंधेरी लेकर आने में उनके पिता को बेहद परेशानी होती थी इसलिए बाद में उन्हें अंधेरी चार बंगला म्हाडा के एक चॉल में शिफ्ट होना पड़ा, लेकिन उन्होंने स्कूल नहीं बदला स्कूल के प्रिंसिपल ने इतनी सहूलियत दे दी थी कि जब भी हफ्ते में समय मिले तो बेटे को लेकर स्कूल में आ जाना। मुंबई आने के बाद दीपक भसीन की जितने भी जमा पूंजी थी वह सब समाप्त हो गई थी दीपक भसीन का मुंबई आने के बाद असली संघर्ष तब शुरू हुआ जब उनके सारे पैसे खर्च हो गए थे और उनके दोस्तों और रिश्तेदारों का भी यह कहना था कि उन्होंने गलत निर्णय लिया है उनके जीवन में एक ऐसा भी वक्त आया जब उन्होंने ₹10 की मूंगफली खाकर गुजारा किया।
यह भी पढ़ें- रामनगर के हेमंत पांडेय ने किया कमाल, महज 13 वर्ष की उम्र में लिख डाली वर्ल्ड हिस्ट्री की किताब
धारावाहिक मेरे साईं से शुरू हुआ यज्ञ का कैरियर, फिर लगातार छूते गए बुलंदियों को…
तभी उनके बेटे यज्ञ भसीन को उनका पहला सीरियल मेरे साई मिला जिसमें उन्हें तीन दिन का रोल मिला था लेकिन निर्देशक को यज्ञ का काम पसंद आया और उन्होंने उसका रोल बढ़ा दिया एक दिन के यज्ञ को ₹3000 मिलते थे यहां से उनकी जिंदगी बदलने लगी और उनका काम तब से निरंतर चल रहा है। इसके बाद अथक संघर्ष करने पर यज्ञ भसीन को 2018 में टीवी सीरियल ‘मेरे साईं में पहला ब्रेक मिला। इसके पश्चात उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और तारक मेहता का उल्टा चश्मा, सीआईडी , कृष्णा चली लंदन आदि जैसे अन्य धारावाहिकों में उल्लेखनीय किरदार निभाए इतना ही नहीं वह शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन के साथ विज्ञापन फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। 2020 मे रिलीज अश्विनी अय्यर तिवारी की फिल्म ‘पंगा’ में मिला। इस फिल्म में यज्ञ भसीन ने कंगना रनौत के बेटे आदित्य निगम का किरदार निभाया और इस किरदार में यज्ञ भसीन की खूब तारीफ हुई। इस फिल्म के बाद यज्ञ भसीन को एक और बड़ा मौका बालाजी टेलीफिल्म्स के लोकप्रिय टीवी शो ‘ये हैं चाहतें’ में मिला।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के सोमांश डंगवाल जेनेलिया के साथ नजर आए बॉलीवुड फिल्म ट्रायल पीरियड में
इसी कड़ी में अब यज्ञ भसीन की दो फिल्में ‘ बाल नरेन और ‘बिस्वा’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। इसके अलावा वह इन दिनों हैदराबाद रामोजी राव स्टूडियो में फिल्म ‘छोटा भीम -एंड द कर्स ऑफ दमयान’ की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में यज्ञ भसीन छोटा भीम का मुख्य किरदार निभा रहे हैं। यज्ञ कहते हैं, ‘मेरी इच्छा हॉलीवुड की फिल्मों में काम करने की है उन्हें उम्मीद है कि छोटा भीम -एंड द कर्स ऑफ दमयान’ के रिलीज के बाद हॉलीवुड के दरवाजे उनके लिए खुल सकते हैं।’ यज्ञ भसीन की मां सोनिया भसीन कहती हैं, ‘बड़ा होकर मेरा बेटा चाहे हॉलीवुड की फिल्म करें या फिर बॉलीवुड की। मैं चाहती हूं कि उत्तराखंड और भारत का नाम पूरे विश्व में रोशन करे।’
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: रामनगर के सोमाशं डंगवाल आईपीएल में बिखेर रहे हैं अपनी आवाज का जादू..