best time to visit uttarakhand: उत्तराखंड घूमने का बेहतर समय कौन सा है ??
सितंबर से अक्टूबर (ठंडियों का मौसम):-
गर्मियों के बाद उत्तराखंड में घूमने का दूसरा सबसे बढ़िया मौसम ठंडियों में यानी कि सितंबर से अक्टूबर है। इस समय उत्तराखंड में हल्की हल्की ठंड शुरू होने लगती है। लेकिन इस मौसम में बारिश जैसे किसी प्रकार का खतरा नहीं रहता तो इस समय आप उत्तराखंड जाकर अपनी मनपसंद जगहों को चुनकर उनमें घूम सकते हैं। अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर यहां के मौसम का इंजॉय कर सकते हैं। लेकिन यह मौसम उत्तराखंड का ऐसा मौसम है कि जहां पर हल्की सी ठंड शुरू होने लगती है। तो आपको अपनी बैग में ठंडियों के कपड़े भी जरूर साथ में रखनी चाहिए जिससे कि ठंड से बचा जा सके।
(best time to visit uttarakhand)
यह भी पढ़ें- Old tehri History: टिहरी डैम में जलमग्न हैं पुरानी टिहरी की भूली बिसरी यादें कभी रहा राजशाही का केंद्र
अक्टूबर से फरवरी (बर्फ का मौसम):-
अगर आप बर्फबारी के शौकीन हैं और स्कीइंग स्केटिंग के भी आप शौकीन हो तो आपके लिए उत्तराखंड आने का सबसे अच्छा मौसम अक्टूबर से फरवरी है। इस वक्त आप उत्तराखंड में अपने दोस्तों और परिवार के साथ आ सकते हैं। इस समय उत्तराखंड का मौसम अत्यधिक ठंडा होता है। तो आपको ठंड से बचने की चीजें भी साथ में लेकर आना आवश्यक होगा। इस मौसम में उत्तराखंड के अधिकांश पर्वतीय क्षेत्रों खासतौर पर औली, चोपता, मुनस्यारी, कौसानी में बर्फ गिरने लगती है। जहां जाकर आप बर्फ का लुफ्त उठा सकते हो। साथ ही इन जगहों पर स्कीइंग और स्केटिंग आदि चीजें भी कर सकते हो।
तो यह थे उत्तराखंड में घूमने के लिए कुछ सही महीने और अच्छा समय जिसमें आप उत्तराखंड घूम कर अपने मन को और फैमिली को खुश कर सकते हो। साथ ही उत्तराखंड में होने वाले खतरे से भी खुद को बचा सकते हैं। तो चलिए अगली बार आप भी उत्तराखंड आइए और यहां की हसीन वादियों और मौसम का लुफ्त उठाइए।
(best time to visit uttarakhand)
यह भी पढ़ें- Tehri Dam History: टिहरी डैम का इतिहास और कुछ रोचक तथ्य