युवा गायक योगेश उनियाल का खूबसूरत पहाड़ी गीत “मेरी प्यारी” वाकई दिल छू लेगा आपका
Published on
वास्तव में देखा जाए तो पहाड़ी संगीत क्षेत्र ही है, जिसने पहाड़ की लोक संस्कृति को देश विदेश में पहुँचाया है , जिसके लिए उत्तराखण्ड के अनेक लोकगायक और लोकगायिकाएँ प्रयासरत है। इसी कड़ी में आते है बिके संगीत के मालिक मनीष चौहान जो मूल रूप से टिहरी गढ़वाल के घनसाली क्षेत्र से है, और जिनके बिके संगीत चैनल से एक से एक सुपरहिट पहाड़ी गीत रिलीज हो चुके। सबसे खाश बात तो ये है की निर्माता मनीष चौहान ने उत्तराखण्ड के सभी उभरते हुए युवा कलाकारों को बिके संगीत चैनल से गायिकी का अवसर दिया। जहाँ बिके संगीत चैनल से छल कपट गीत ने कुछ ही समय में मिलियन व्यूज लेकर उत्तराखण्ड सिने जगत में अपनी एक विशेष पहचान बना ली है, वही अब युवा गायक योगेश उनियाल (Yogesh Uniyal )भी एक खूबसूरत गढ़वाली गीत(Garghwali song) ” मेरी प्यारी” लेकर आए है जिसको बिके संगीत के बैनर तले रिलीज किया गया है। योगेश उनियाल भी मूल रूप से टिहरी गढ़वाल के घनसाली क्षेत्र से है। बताते चलें कि मात्र 18 वर्ष के योगेश उनियाल ने पिछले साल ही अपनी बारहवीं तक की शिक्षा पूर्ण अब गायिकी में अपना करियर बनाना चाहते है।
देवभूमि दर्शन से खाश बात चित : देवभूमि दर्शन में बिके संगीत के निर्माता मनीष चौहान ने बताया की योगेश का यह गढ़वाली गीत उनके बिके संगीत ऑफिसियल यूटूब चैनल पर रिलीज हो चूका है , जिसके लिए योगेश ने काफी मेहनत की है। बताते चले की इससे पहले भी योगेश ने बहुत से गढ़वाली गीतों को यूट्यूब पर अपनी मधुर आवाज दी है। जिनमे प्रमुख घुमी-घुमी के एजा बसंत, मां राजराजेश्वरी आदि प्रमुख हैं। बिके संगीत से रिलीज हुए गढ़वाली गीत का नाम मेरी प्यारी रखा गया है। इस गीत की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है , क्योंकि आजकल गढवाली मैशअप के दौर मे ऐसे गढवाली गीत बहुत कम सुनने को मिल रहे है। इस गीत में गढवाली पति – पत्नी का प्यार दर्शाया गया है। इस खूबसूरत गीत को शूट किया गया है देहरादून के धरखोट इलाके में जिसमे अंजलि रावत ने अपने बेहतरीन अभिनय से चार चाँद लगा दिए है।
यूट्यूब पर जुड़िए–
UKPSC RO ARO Admit card 2025: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा...
UKMSSB Technician bharti 2025: उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने सीएसएसडी तकनीशियन के पदों पर निकाली...
Shri Shivashram Sansthan Pithoragarh: पिथौरागढ़ के आयुर्वेदिक चिकित्सा उपचार एवं पंचकर्म केंद्र श्री शिवाश्रम द्वारा निकाली...
Kotdwar car accident today: दिल्ली जा रहे यात्रियों की कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, दो लोगों ने तोड़ा...
Kaladhungi bike accident today : तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो...
Dehradun family murder case: एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, धर्मशाला के कमरे से...